Advertisement
Home/Career/Career In IT Sector: आईटी क्षेत्र में करियर का शानदार मौका, झारखंड में मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद मिलेगी नौकरी

Career In IT Sector: आईटी क्षेत्र में करियर का शानदार मौका, झारखंड में मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद मिलेगी नौकरी

Career In IT Sector: आईटी क्षेत्र में करियर का शानदार मौका, झारखंड में मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद मिलेगी नौकरी
Advertisement

Career In IT Sector: झारखंड के 12वीं पास छात्रों को आईटी क्षेत्र में रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. चयन के लिए 19 से 21 अगस्त तक कैंप लगेगा. चयनित विद्यार्थियों को 12 महीने तक 10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी फिर नौकरी दी जाएगी. एचसीएल टेक बी में 12वीं पास छात्रों के लिए नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी. छात्रवृत्ति और करियर के शानदार अवसर है.

Career In IT Sector: जमशेदपुर-झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए एमओयू के तहत अब झारखंड के 12वीं पास छात्रों को आईटी क्षेत्र में रोजगार का सुनहरा अवसर मिल रहा है. समझौते के तहत जून में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक की सहयोगी इकाई एचसीएल टीसीएस के बीच प्लेसमेंट लिंक्ड बेस्ड प्रोग्राम ‘टेक बी’ के लिए एमओयू हुआ है. इस 12 महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम में वे छात्र शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने जैक बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या सीबीएसइ-आइसीएसइ बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों और साइंस एवं गणित के साथ 12वीं पास किया हो. चयन के लिए 19 से 21 अगस्त तक कैंप लगेगा.

प्रशिक्षण के दौरान 10 हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति


चयनित विद्यार्थियों को छह महीने की आवासीय ट्रेनिंग लखनऊ, नोएडा, मदुरई, विजयवाड़ा में से किसी एक स्थान पर करनी होगी, और इसके बाद छह महीने का प्रशिक्षण नोएडा, लखनऊ, मदुरई, विजयवाड़ा, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, नागपुर में से किसी एक स्थान पर होगा. इस दौरान, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, उन्हें एचसीएल टीसीएस द्वारा नौकरी का अवसर प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों में अवसर भी मिलेंगे. एचसीएल टेक बी में चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है और इसमें भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: आज भी गुमला की वादियों में गूंजती हैं आजादी के दीवाने बख्तर साय और मुंडल सिंह की वीरता की कहानियां

ये चाहिए योग्यता


वर्ष 2024-2025 में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
सीबीएसइ-आइसीएसइ बोर्ड से न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त हों.
जैक बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त हों.
आईटी रोल के लिए गणित में न्यूनतम 60 अंक होना चाहिए.
नॉन-मैथ विद्यार्थियों के लिए एसोसिएट (डीओपी) रोल में आवेदन संभव है.
विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी योग्य होंगे.
आइटीआइ डिप्लोमा या पॉलटेक्निक के विद्यार्थी इस चयन प्रक्रिया के लिए योग्य नहीं होंगे.

सेलेक्शन कैंप स्थल


छात्र-छात्राएं अपने निकटतम कैंप स्थल पर सुबह 9:30 से 10:00 बजे तक पहुंचकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
19 अगस्त: घाटशिला महाविद्यालय, घाटशिला (घाटशिला, मुसाबनी, चाकुलिया, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, डुमरिया)
20 अगस्त: बीपीएम प्लस टू उच्च विद्यालय, बर्मामाइंस, जमशेदपुर (जमशेदपुर)
21 अगस्त: सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस (गर्ल्स), साकची, जमशेदपुर (पोटका, पटमदा, बोड़ाम)

आवश्यक दस्तावेज


फोन-वैद्य ई-मेल आईडी के साथ
आधार कार्ड
10वीं का अंक प्रमाण पत्र
12वीं का अंक प्रमाण पत्र
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक:
https://registrations.hcltechbee.com/

संपर्क करें


अभिषेक गर्ग – 7992345302
अभिषेक कुमार – 99052 52292
मनाबिंदु साहा – 9733870779
राजा कुणाल – 9123117130

ये भी पढ़ें: Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में सारंडा वन क्षेत्र को सैंक्चुअरी और रिजर्व फॉरेस्ट घोषित करने पर फिर टली सुनवाई

Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

Guru Swarup Mishra

Contributor

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement