Advertisement
Home/Madhya Pradesh/Ladli Behna Yojana Video: लाडली बहना योजना पर MP के मंत्री विजय शाह ने दिया विवादित बयान, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

Ladli Behna Yojana Video: लाडली बहना योजना पर MP के मंत्री विजय शाह ने दिया विवादित बयान, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

Ladli Behna Yojana Video: लाडली बहना योजना पर MP के मंत्री विजय शाह ने दिया विवादित बयान, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
Advertisement

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की ओर से चला जा रही लाड़ली बहना योजना को लेकर काबीना मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दे दिया है. उनका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मंत्री ने योजना का लाभ ले रही महिला को धमकी दे रहे हैं कि उन्हें जो पैसे मिल रहे हैं, उसकी जांच कराई जाएगी. इधर वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला है और मंत्री शाह का इस्तीफा मांगा है.

Ladli Behna Yojana: रतलाम में शनिवार को जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक के दौरान मंत्री विजय शाह स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे. जिसमें कथित तौर पर उन्होंने बयान दिया था कि जिले में लाडली बहना योजना की महिला हितग्राही मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रस्तावित सम्मान समारोह में आएंगी, तो योजना के तहत उनकी मासिक सहायता राशि में 250 रुपये बढ़ा दिए जाएंगे, वरना उनकी जांच ‘पेंडिंग’ (लंबित) करा दी जाएगी. कथित वीडियो को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है और मंत्री का इस्तीफा मांगा है. कांग्रेस नेता और विधानसभा के उपनेता हेमंत कटारे ने वीडियो को एक्स पर शेयर किया. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए मंत्री से इस्तीफा मांगा.

विजय शाह मुख्यमंत्री के सम्मान समारोह को लेकर चर्चा कर रहे थे

शाह ने बैठक में खुद यह प्रस्ताव रखा कि नए साल में लाडली बहना योजना की हितग्राहियों की ओर से रतलाम में मुख्यमंत्री का सम्मान समारोह आयोजित किया जाए और इस पर चर्चा की शुरुआत की थी. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो में वह महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से कहते हुए सुने जा सकते हैं कि जिले में ढाई लाख लाड़ली बहने हैं और मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव ने दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा, ढाई लाख में से 50,000 तो आएं! सरकार 1500 रुपये के हिसाब से करोड़ों रुपये दे रही है तो दो साल में एक बार धन्यवाद तो बनता है. भोजन हम करा देंगे. जो नहीं आएंगी फिर देखते हैं. उन्होंने कहा, जिनके 250-250 बढ़ रहे हैं, उनकी जांच करेंगे. किसी का आधार लिंक नहीं है तो जांच थोड़ी ‘पेंडिंग’ कर देंगे.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस ने मंत्री की टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी में यदि थोड़ी सी भी शर्म और नैतिकता बची है तो उसे तुरंत शाह का इस्तीफा लेना चाहिए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जिन लाडली बहनों का भाजपा को सम्मान करना चाहिए, वहां उन्हें भाजपा के ‘लाडले मंत्री’ अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “पहले देश की गौरव कर्नल सोफिया कुरैशी पर ओछी टिप्पणी और अब प्रदेश की माता बहनों को धमकी, यह भाजपा की कुंठित और महिला विरोधी मानसिकता का साफ प्रमाण है. पटवारी ने कहा, जो मंत्री पहले देश की सेना और अब प्रदेश की करोड़ों बहनों का अपमान कर रहे हैं, उन्हें सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं. भाजपा में यदि थोड़ी सी भी शर्म और नैतिकता बची है, तो तुरंत इनका इस्तीफा लिया जाए.

शाह ने दी सफाई, कहा- बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया

बयान पर विवाद उत्पन्न होने के बाद शाह ने रविवार को सफाई दी. उन्होंने इंदौर में पीटीआई से कहा, मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. मैं इस बयान को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक खबरों का खंडन करता हूं. प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है ताकि हमारी बहनों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके. इसलिए इनके प्रति हमारे दिल में किसी दुर्भावना का सवाल ही नहीं उठता. शाह ने कहा, मुझे जानकारी मिली थी कि कुछ अपात्र बहनें भी लाडली बहना योजना का लाभ ले रही हैं जिससे लोगों में नाराजगी है. हम लोगों ने अनौपचारिक बैठक में यह बात की थी कि इस योजना का लाभ केवल पात्र बहनों को मिलना चाहिए और अपात्र हितग्राहियों का निराकरण किया जाना चाहिए.

लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को सरकार देती है 1500 रुपये मासिक

मार्च 2023 से 1000 रुपये मासिक आर्थिक सहायता राशि के साथ लाडली बहना योजना प्रारंभ की गई थी. सितंबर 2023 से 1250 रुपये मासिक आर्थिक सहायता दी जा रही थी. इसके बाद इस योजना में 250 रुपये की वृद्धि कर नवंबर 2025 से 1500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता दिए जाने की स्वीकृति दी गयी है.

संबंधित टॉपिक्स
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

ArbindKumar Mishra

Contributor

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement