2026 Kawasaki Z900: कुछ ही महीने पहले कावासाकी ने नया 2025 Z900 लॉन्च किया था, जिसमें लुक्स, फीचर्स और इक्विपमेंट में अच्छे खासे बदलाव किए गए थे. अब कंपनी ने भारत में इसका नया 2026 मॉडल भी पेश कर दिया है. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो पिछले मॉडल से करीब 47,000 रुपये ज्यादा है. तो आइए जानते हैं इस नई Z900 में क्या खास अपडेट मिले हैं.
2026 Kawasaki Z900 कलर ऑप्शन
नई Z900 अब दो नए कलर ऑप्शन में आती है. पहला मेटैलिक मैट ग्रैफीन स्टील ग्रे (मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक के साथ) और दूसरा कैंडी लाइम ग्रीन (मेटैलिक कार्बन ग्रे के साथ). दोनों ही कलर इसे प्रीमियम और शार्प लुक देते हैं. बाइक के फ्रेम पर दिया गया कॉपर-फिनिश इसे और स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक देता है.
2026 Kawasaki Z900 का इंजन
2026 Kawasaki Z900 में वही 948cc का इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो 124hp की पावर और 97.4Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ दोनों दिशाओं में काम करने वाला क्विकशिफ्टर भी मिलता है, जिससे गियर बदलना और भी स्मूद और तेज हो जाता है.
2026 Kawasaki Z900 के फीचर्स
इसके फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही 5-इंच का TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, IMU-बेस्ड ट्रैक्शन और व्हीली कंट्रोल, और चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जो 2025 अपडेट में जोड़े गए थे. सस्पेंशन और चेसिस सेटअप भी पहले जैसा ही है, जिससे Z900 की वही तेज लेकिन स्मूथ हैंडलिंग बरकरार रहती है, जिसके लिए यह बाइक जानी जाती है.
2026 Kawasaki Z900 की कीमत
2025 के मॉडल की तुलना में इसकी कीमत बढ़ा दी गयी है. नई Z900 की कीमत अब 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो 2025 मॉडल से करीब 47,000 रुपये ज्यादा है. कीमत में यह बढ़ोतरी शायद नए GST 2.0 स्ट्रक्चर की वजह से हुई है, जिससे 350cc से ज्यादा इंजन वाली बाइक्स महंगी हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: TVS Apache RTX 300 भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.99 लाख से शुरू, यहां देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन







