Advertisement
Home/Car/बुकिंग शुरू होते ही इस ऑफ-रोड एसयूवी पर टूट पड़े ग्राहक, घंटे भर में लगभग 2 लाख यूनिट बुक

बुकिंग शुरू होते ही इस ऑफ-रोड एसयूवी पर टूट पड़े ग्राहक, घंटे भर में लगभग 2 लाख यूनिट बुक

03/10/2024
बुकिंग शुरू होते ही इस ऑफ-रोड एसयूवी पर टूट पड़े ग्राहक, घंटे भर में लगभग 2 लाख यूनिट बुक
Advertisement

Mahindra Thar Roxx को लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है और इसमें लंबा व्हीलबेस, इस्तेमाल करने लायक दूसरी पंक्ति और थार 3-डोर के मुकाबले बड़ा बूट है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है.

Mahindra Thar Roxx जैसा लुक, जैसा नाम बिल्कुल वैसा ही धमाल. मात्र एक घंटे में Thar Roxx को मिले 176,218 बुकिंग. महिंद्रा ने फाइव-डोर वाली ठार के लिए आज सुबह 11 बजे बुकिंग शुरू ओपन की जिसे बाद इस नई ऑफ-रोड एसयूवी के चाहने वाले इस पर टूट पड़े. जिसके लिए महिंद्रा ने ग्राहकों को धन्यवाद दिया है. थार रॉक्स की डिलीवरी दशहरे के अवसर पर 12 अक्टूबर को शुरू होगी.

Mahindra Thar Roxx: इन वेरिएंट्स की हुई बुकिंग

महिंद्रा थार रॉक्स एसयूवी में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ 2WD और 4WD कॉन्फ़िगरेशन के साथ छह वेरिएंट हैं. ऑटोमेकर ने एक बयान में कहा, “महिंद्रा अपने ग्राहकों की उत्साही प्रतिक्रिया के लिए आभारी है और एक निर्बाध डिलीवरी अनुभव को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है. डिलीवरी शुरू होने के बाद, महिंद्रा अगले तीन हफ़्तों में चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों को डिलीवरी के संभावित शेड्यूल के बारे में सूचित करेगा.”

Top 5 Upcoming SUVs: इस फेस्टिव सीजन एक से बढ़कर एक धांसू एसयूवी खरीदने को रहें तैयार

Mahindra Thar Roxx: प्राइस और वैरिएंट

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत ₹12.99 लाख से शुरू होकर ₹22.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. पांच दरवाज़ों वाली इस SUV को तीन दरवाज़ों वाले वर्शन के मुकाबले ज़्यादा पारिवारिक अनुभव के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह छह वैरिएंट में उपलब्ध है – MX1, MX3, AX3L, MX5, AX5L और AX7L.

AX3L में सिर्फ़ डीज़ल इंजन और मैन्युअल ट्रांसमिशन है. AX5L में भी डीज़ल इंजन है, लेकिन यह सिर्फ़ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. बाकी वैरिएंट पेट्रोल इंजन से लैस हैं. 4×4 वैरिएंट MX5 ट्रिम से शुरू होकर टॉप-स्पेक AX7 L ट्रिम तक जाते हैं और ये सिर्फ़ डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध हैं. हमने इस साल अगस्त में थार रॉक्स को चलाया और इस SUV की खूबियों से हम काफ़ी प्रभावित हुए.

OLA की 190 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मात्र 49,999 रुपये में घर ले जाएं!

Abhishek Anand

लेखक के बारे में

Abhishek Anand

Contributor

'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement