Advertisement
Home/Automobile/Mahindra XEV 9S की इंटीरियर झलक हुई वायरल, लॉन्च से पहले देखें कैबिन का शानदार लुक, 27 नवंबर को होगी एंट्री

Mahindra XEV 9S की इंटीरियर झलक हुई वायरल, लॉन्च से पहले देखें कैबिन का शानदार लुक, 27 नवंबर को होगी एंट्री

25/11/2025
Mahindra XEV 9S की इंटीरियर झलक हुई वायरल, लॉन्च से पहले देखें कैबिन का शानदार लुक, 27 नवंबर को होगी एंट्री
Advertisement

Mahindra XEV 9S: Mahindra ने अपनी आने वाली XEV 9S के कई टीजर जारी किए हैं. XEV 9S की लॉन्चिंग डेट 27 नवंबर रखी गयी है. इन टीजर्स में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV के कई अहम फीचर्स की झलक दिखाई है. आइए देखते हैं.

Mahindra XEV 9S: Mahindra Automotive अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S को लेकर लगातार बज बना रही है. इसकी लॉन्चिंग 27 नवंबर को होने वाली है. पहले जारी टीजर में इसकी झलक तो दिखाई गई थी, लेकिन कई डिटेल्स छिपी हुई थी. अब नए टीजर में कंपनी ने XEV 9S के इंटीरियर फीचर्स की झलक दिखा दी है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Mahindra XEV 9S में मिलेगी 5 स्क्रीन

महिंद्रा इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवीज ने अपने ऑफिशियल YouTube चैनल पर XEV 9S का नया टीजर जारी किया है. वीडियो में SUV के केबिन में 5 स्क्रीन दिखाई गई हैं, तीन फ्रंट में और दो सेकेंड-रो पैसेंजर्स के लिए. एक और वीडियो में शुरुआत हार्मन कार्डन के लोगो वाली स्पीकर ग्रिल के क्लोज-अप से होती है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें XEV 9E की तरह 16-स्पीकर वाला प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलेगा, जिसे Dolby Atmos सराउंड साउंड से और बेहतर बनाया गया है.

टीजर में मल्टी-कलर एंबियंट लाइटिंग और ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट भी देखने को मिला है. Mahindra XEV 9S की सबसे बड़ी खासियत इसका 7-सीटर सेटअप है, जिससे यह इंडिया में कंपनी की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक SUV बन जाती है. इसके ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप में ड्राइवर के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बीच में एक सेंट्रल डिस्प्ले है, जिसमें एंबियंट लाइटिंग के कंट्रोल मिलते हैं. यहां लाइटिंग को पूरे कलर स्पेक्ट्रम में कस्टमाइज किया जा सकता है, जिससे केबिन ज्यादा पर्सनलाइज्ड फील होता है.

मिलेगा बड़ा लगेज स्पेस

एक और टीजर में XEV 9S की लगेज स्पेस को भी दिखाया गया है. इसमें रियर सीटें फोल्ड करके एक बड़ा बूट एरिया बनाया गया है. इसमें तीन बड़े ट्रॉली बैग और तीन छोटे सूटकेस आसानी से फिट होते दिखाई देते हैं.

Mahindra XEV 9S में एक बड़ा फ्रंट स्टोरेज स्पेस मिलेगा, जिसे ‘फ्रंक’ कहा जाता है. इससे SUV की इस्तेमाल करने की सुविधा और बढ़ जाएगी. एक दूसरे टीजर में इसका ‘बॉस मोड’ भी दिखाया गया है, जिसमें पीछे बाई तरफ बैठा पैसेंजर इलेक्ट्रिक कंट्रोल से आगे वाली सीट को आगे सरका सकता है, ताकि उसे ज्यादा लेगरूम मिल सके.

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 700 Facelift: क्या-क्या बदलाव मिलने वाले हैं?

संबंधित टॉपिक्स
Ankit Anand

लेखक के बारे में

Ankit Anand

Contributor

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement