Advertisement
Home/Automobile/Thar और Bullet पर बदमाश चलते हैं? विवादित बयान पर थार वाले ने हरियाणा DGP काे भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

Thar और Bullet पर बदमाश चलते हैं? विवादित बयान पर थार वाले ने हरियाणा DGP काे भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

27/11/2025
Thar और Bullet पर बदमाश चलते हैं? विवादित बयान पर थार वाले ने हरियाणा DGP काे भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला
Advertisement

Thar-Bullet Controversy: गुरुग्राम के एक शख्स ने हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह को लीगल नोटिस भेजा है. उनका कहना है कि डीजीपी के हालिया बयान में थार कार मालिकों को लेकर कही गई बातें आपत्तिजनक हैं. डीजीपी ने कहा था कि थार रखने वालों का दिमाग घुमा हुआ होता है.

Thar-Bullet Controversy: महिंद्रा की थार आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है. कई बार सड़क पर स्टंट करते हुए या अजीबोगरीब हरकतों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. हाल ही में थार चलाने वाले लोगों के ऊपर हरियाणा के डीजीपी का एक बयान काफी वायरल हुआ था. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा था कि इन वाहनों का चुनाव व्यक्ति की मानसिकता को दर्शाता है, और जो लोग इन गाड़ियों से स्टंट या दादागिरी करते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ‘थार’ रखने वालों का दिमाग घुमा हुआ होता है. अब उनकी ही बात पर एक थार मालिक ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है. आखिर क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं.

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने बयान दिया था कि थार चलाने वाले लोगों का दिमाग घुमा हुआ रहता है. अब उनकी यही टिप्पणी उन पर भारी पड़ गई है, क्योंकि एक थार मालिक ने इस बात को लेकर उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है. यह थार मालिक गुरुग्राम का रहने वाला है. गुरुग्राम के सेक्टर-102 में रहने वाले सर्वो मिटर ने अपने वकील के जरिए डीजीपी को नोटिस भिजवाया है. नोटिस में उनसे 15 दिनों के अंदर लिखित में बिना शर्त माफी मांगने और अपने बयान को वापस लेने की मांग की गई है. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो नोटिस के मुताबिक उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया जाएगा.

क्या कहा था DGP ने?

इस महीने 8 नवंबर को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के DGP ने बताया कि पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कैसे करती है. उन्होंने कहा कि वो हर गाड़ी को नहीं रोकते, लेकिन थार को नजरअंदाज भी नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा- अगर थार है तो उसे कैसे जाने दें? और अगर बुलेट है… ये दोनों गाड़ियां ज्यादातर शरारती लोग इस्तेमाल करते हैं. किसी की गाड़ी देखकर उसका माइंडसेट समझ आ जाता है. थार चलाने वाले अक्सर सड़क पर स्टंट करते मिल जाते हैं. एक ACP के बेटे ने भी थार चलाते हुए किसी को कुचल दिया. उसके पिता उसे बचाना चाहते थे, तो हमने पूछा गाड़ी किसके नाम है? उनके ही नाम पर थी, तो गलत काम का जिम्मेदार वही हुआ.

थार के मालिक का क्या है कहना?

थार के मालिक का आरोप है कि उनकी छवि खराब की गई है, इसलिए उन्होंने लीगल नोटिस भेज दिया है. सर्वो मिटर, जिन्होंने जनवरी 2023 में 30 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करके थार खरीदी थी, अब DGP को कानूनी नोटिस भेज चुके हैं. नोटिस के मुताबिक, मिटर ने ये SUV इसलिए खरीदी क्योंकि इसकी बिल्ड क्वालिटी मजबूत है, सेफ्टी फीचर्स अच्छे हैं और परफॉर्मेंस भी भरोसेमंद है.

नोटिस में कहा गया है कि DGP की टिप्पणी का ‘कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है’ और वह मजाकिया व अपमानजनक लहजे में कही गई थी, जिससे थार मालिकों की, खासकर शिकायतकर्ता की, छवि खराब हुई है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: THAR से ऑर्डर पहुंचाने आया Blinkit डिलीवरी पार्टनर, रईसी देख कस्टमर के उड़े होश

संबंधित टॉपिक्स
Ankit Anand

लेखक के बारे में

Ankit Anand

Contributor

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement