Top 5 Cars in 2025: इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए साल 2025 बेहद खास साबित हुआ. इस साल कार कंपनियों ने एक से बढ़कर एक नये मॉडल लॉन्च किए, वहीं कुछ पॉपुलर कारें नये अवतार में वापसी करती भी नजर आईं. इस साल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से लेकर अपडेटेड पेट्रोल-डीजल कारों तक, मार्केट में हर सेगमेंट में हलचल देखने को मिली. ऐसे में आज हम आपको इस साल लॉन्च हुए गाड़ियों में से टॉप 5 कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने 2025 में अपने दमदार फीचर्स, टेक्नोलॉजी और ग्राहकों पर पड़े असर के चलते खास पहचान बनाई.
महिंद्रा XEV 9e | Mahindra XEV 9e
इस साल महिंद्रा ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में अपनी दमदार एंट्री Mahindra XEV 9e के साथ दर्ज की. INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार इस इलेक्ट्रिक SUV को कंपनी ने फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस बनाते हुए 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया. डिजाइन, परफॉर्मेंस और लंबी रेंज पर खास फोकस के साथ आई XEV 9e में 59 kWh और 79 kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी के मुताबिक, यह SUV सिंगल चार्ज में MIDC साइकिल के तहत 600 किमी से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है, जो इसे 2025 की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कारों में से एक बनाती है.
मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस | Maruti Suzuki Victoris
मारुति सुजुकी ने प्रीमियम सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो को और स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए ARENA आउटलेट्स के जरिए मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस को लॉन्च किया है. बिल्कुल नई आर्किटेक्चर पर डेवलप इस मॉडल में पहले से ज्यादा रिफाइंड इंटीरयर और अपडेटेड पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं. 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ आने वाली इस कार में पेट्रोल के अलावा CNG और PHEV जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं. यह लॉन्च दिखाता है कि मारुति अब सिर्फ छोटी SUV ही नहीं, बल्कि प्रीमियम कार सेगमेंट में भी ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करना चाहती है.
एमजी साइबरस्टर | MG Cyberster
MG Motor India ने Cyberster के जरिए इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में एक नया और अलग अंदाज पेश किया. यह एक दो डोर वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है, जो कंपनी की इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन को दिखाती है. भले ही यह कार हर ग्राहक के लिए न हो, लेकिन इससे MG ने साफ कर दिया है की वह EV पोर्टफोलियो को और आगे बढ़ाने वाला है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 74.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
हुंडई वेन्यू (फेसलिफ्ट) | Hyundai Venue (Facelift)
Hyundai ने 2025 में Venue का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है. इसमें नया एक्सटीरियर डिजाइन, बेहतर फीचर्स, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और सेफ्टी अपडेट्स दिए गए हैं. साथ ही कार का साइज और इंटीरियर क्वालिटी भी पहले से बेहतर की गई है. 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ यह भारतीय ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन कर आया है.
टाटा सिएरा | Tata Sierra
Tata Motors ने Sierra नाम को एक बार फिर नये अवतार में पेश किया है. यह SUV पुराने मॉडल की याद दिलाने वाले डिजाइन के साथ एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. इसमें पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं और नया टर्बो पेट्रोल इंजन पेश किया गया है, जो आगे चलकर Harrier और Safari जैसे मॉडल्स के लिए भी अहम साबित हो सकता है. फिलहाल इस SUV को बाजार से बढ़िया रिएक्शन मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: ₹4999 में Tiago, ₹5999 में Punch, Tata Motors ने निकाले धमाकेदार EMI ऑफर
यह भी पढ़ें: Creta और Sierra को चुनौती देगी महिंद्रा की नयी मिड-साइज SUV, 2027 में लॉन्च





