अपने पसंदीदा शहर चुनें

बिहार में दो-तिहाई बहुमत से बनेगी NDA सरकार, अमित शाह ने किया शाहाबाद की 80% सीटों पर जीत का दावा

Prabhat Khabar
18 Sep, 2025
बिहार में दो-तिहाई बहुमत से बनेगी NDA सरकार, अमित शाह ने किया शाहाबाद की 80% सीटों पर जीत का दावा

Bihar Election 2025: बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डेहरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साफ कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि दो-तिहाई से अधिक बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने का है. उन्होंने शाहाबाद की 80% सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया और नीतीश सरकार के काम की सराहना की.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शाहाबाद के डेहरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. दस जिलों के चुनिंदा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं बल्कि दो-तिहाई से अधिक बहुमत से एनडीए सरकार बनाने का है.

शाह का बड़ा लक्ष्य- शाहाबाद में 80% सीटें

शाह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि शाहाबाद क्षेत्र की 80 प्रतिशत सीटों पर एनडीए को कब्जा जमाना है. उन्होंने कहा कि बिहार का भविष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से जुड़ा है और कार्यकर्ताओं को हर हाल में इस लक्ष्य को हासिल करना होगा.

नीतीश की तारीफ, राहुल-लालू पर वार

अपने संबोधन में शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की सराहना की और कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के विकास को नई दिशा दी है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखे वार किए. राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को आड़े हाथों लेते हुए शाह ने कहा कि यह सिर्फ दिखावा है. लालू यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “लालू जीवन भर मुख्यमंत्री रहकर भी नीतीश कुमार की बराबरी नहीं कर सकते.”

कार्यकर्ताओं की ताकत पर भरोसा

शाह ने भाजपा संगठन की कार्यशैली पर जोर देते हुए कहा कि अन्य दलों में नेता चुनाव जीतते हैं, लेकिन भाजपा में कार्यकर्ता ही चुनाव जीतते हैं. उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी में बूथ अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. भाजपा का यही लोकतांत्रिक ढांचा इसे सबसे अलग बनाता है.”

विकास और मजबूती का संकल्प

शाह ने कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने की अपील की कि वे मोदी और नीतीश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे भाजपा मजबूत होगी, एनडीए मजबूत होगा और बिहार उतना ही खुशहाल बनेगा. अमित शाह के इस आह्वान ने साफ कर दिया है कि भाजपा बिहार चुनाव में किसी समझौते की स्थिति नहीं बल्कि बड़े बहुमत की सरकार बनाने के इरादे से मैदान में है.

Also Read: Bihar Politics: लालू परिवार में संजय यादव पर घमासान! मीसा-तेजप्रताप के बाद अब रोहिणी भी नाराज…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store