अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

बिहार चुनाव के बीच चलाया जा रहा अभियान

\n\n\n\n

प्रभारी प्रमोद कुमार ने यह भी कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. ऐसे में चुनाव के समय शराब तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बगहा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई. फिलहाल, पुलिस शराब तस्करों की पहचान में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किए जाने की संभावना है. पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है .

\n\n\n\n

एनडीए प्रत्याशी की प्रचार गाड़ी से मिली थी शराब

\n\n\n\n

इससे पहले इमामगंज विधानसभा से हम पार्टी की विधायक सह प्रत्याशी दीपा मांझी के प्रचार वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर लिया था और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया था कि हम पार्टी से इमामगंज विधानसभा प्रत्याशी दीपा कुमारी का पोस्टर वाहन में लगा था. जांच के बाद करीब 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए गए. इन मामलों को देखते हुए पुलिस अधिकारी लगातार अलर्ट मोड में हैं.

\n\n\n\n

(बगहा से चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)

\n\n\n\n

Also Read: Bihar News: बांका में एक के बाद एक 9 सिलेंडर ब्लास्ट, धमाकों की आवाज से दहल उठा पूरा इलाका, चाय बनाते वक्त हादसा

\n"}

Bihar News: उत्तर प्रदेश से बिहार आ रही ट्रेन में इस तरह लाई जा रही थी अंग्रेजी शराब की बोतलें, अलर्ट मोड में पुलिस

Prabhat Khabar
7 Nov, 2025
Bihar News: उत्तर प्रदेश से बिहार आ रही ट्रेन में इस तरह लाई जा रही थी अंग्रेजी शराब की बोतलें, अलर्ट मोड में पुलिस

Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से ट्रेन के जरिये अंग्रेजी शराब की बोतलें लाई जा रही थी. हालांकि, बिहार चुनाव को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड में हैं. ऐसे में छापेमारी के बाद सब्जियों की बोरी से शराब की बोतलें बरामद की गई.

Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर अंग्रेजी शराब की सप्लाई से जुड़ी खबर है. दरअसल, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से पश्चिम चंपारण के बगहा में ट्रेन के जरिये शराब लाई गई थी. गुरुवार की देर शाम बगहा रेलवे स्टेशन पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान शराब बरामद किया. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर आ रही एक यात्री ट्रेन की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने सब्जियों की बोरी में छिपाकर रखी गई शराब की बोतलें बरामद की.

अलर्ट मोड में पुलिस अधिकारी

इस मामले में जानकारी देते हुए बगहा के मद्य निषेध विभाग के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड में हैं. जिले में प्रवेश करने वाली सभी गाड़ियों, राहगीरों और सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से आने वाली ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है. ताकि अपराध और तस्करी पर विराम लगाया जा सके.

बिहार चुनाव के बीच चलाया जा रहा अभियान

प्रभारी प्रमोद कुमार ने यह भी कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. ऐसे में चुनाव के समय शराब तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बगहा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई. फिलहाल, पुलिस शराब तस्करों की पहचान में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किए जाने की संभावना है. पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है .

एनडीए प्रत्याशी की प्रचार गाड़ी से मिली थी शराब

इससे पहले इमामगंज विधानसभा से हम पार्टी की विधायक सह प्रत्याशी दीपा मांझी के प्रचार वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर लिया था और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया था कि हम पार्टी से इमामगंज विधानसभा प्रत्याशी दीपा कुमारी का पोस्टर वाहन में लगा था. जांच के बाद करीब 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए गए. इन मामलों को देखते हुए पुलिस अधिकारी लगातार अलर्ट मोड में हैं.

(बगहा से चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar News: बांका में एक के बाद एक 9 सिलेंडर ब्लास्ट, धमाकों की आवाज से दहल उठा पूरा इलाका, चाय बनाते वक्त हादसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store