अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि हमें इस बात का सीधा और स्पष्ट जवाब चाहिए. मैं राजद और सपा जैसे दलों से पूछना चाहता हूं कि समाजवाद तो धन का समान वितरण होना चाहिए यह कहता है लेकिन आप कह रहे हैं कि 49 लाख एकड़ जमीन पर चंद लोगों का कब्जा होना चाहिए. यह एक सोची समझी मानसिकता है जो समाजवाद के विचार से बिल्कुल विपरीत है.

\n\n\n\n

सुधांशु त्रिवेदी ने क्या कहा ?

\n\n\n\n

राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “बहुत दुख की बात है कि कल पटना के उसी गांधी मैदान में जहां आपातकाल के दौरान संविधान की रक्षा और सम्मान के लिए जान की परवाह किए बिना लाखों लोग एकत्रित हुए थे, वहां एक ऐसी रैली हुई जहां INDI गठबंधन के बिहार के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘हम संसद से पारित एक कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे’.”

\n\n\n\n

Also Read: तेजस्वी यादव ने वक्फ कानून पर कर दिया बड़ा दावा, सरकार बदलते ही करेंगे ये काम

\n\n\n\n

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है. उन्होंने वक्फ बोर्ड के कानून के लिए ऐसा कहा. इसका अर्थ यह हुआ कि ‘ना संसद का सम्मान, ना न्यायपालिका का सम्मान’.  वोट बैंक की चाहत में जो कुछ भी तेजस्वी यादव और INDI गठबंधन के नेताओं के द्वारा बोला गया है उससे साफ है कि वे संविधान को कूड़ेदान में फेंकने की 50 साल पुरानी मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रहे हैं.

\n"}

बिहार चुनाव में ISIS की एंट्री! BJP का आरोप-क्या बिहार को तुर्की और ISIS बनाना चाहते हैं तेजस्वी ? 

Prabhat Khabar
30 Jun, 2025
बिहार चुनाव में ISIS की एंट्री! BJP का आरोप-क्या बिहार को तुर्की और ISIS बनाना चाहते हैं तेजस्वी ? 

Bihar Political News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव के बयान वक्फ को लेकर दिए बयान के बाद बिहार के सियासत की गर्मी दिल्ली तक पहुंच गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जोरदार हमला किया और कई गंभीर सवाल किये. 

Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ रैली के दौरान बड़ा बयान दिया. तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे इस बिल को प्रदेश में लागू नहीं होने देंगे और कूड़ेदान में फेंक देंगे. तेजस्वी के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने तेजस्वी समेत पूरे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जोरदार हमला किया. 

बिहार को ISIS बनाना चाहते हैं: सुधांशु त्रिवेदी 

राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “भाजपा और NDA गठबंधन इस बात के लिए गत संकल्पित है कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को और उसके किसी भी प्रावधान को कोई कूड़े में फेंकना चाहेगा तो हम उसे नहीं होने देंगे. मैं INDI गठबंधन से पूछना चाहता हूं कि क्या आप बिहार में साउदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्की और ISIS से ज्यादा बड़ा शरिया कानून लागू करने की सोच रहे हैं?”

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि हमें इस बात का सीधा और स्पष्ट जवाब चाहिए. मैं राजद और सपा जैसे दलों से पूछना चाहता हूं कि समाजवाद तो धन का समान वितरण होना चाहिए यह कहता है लेकिन आप कह रहे हैं कि 49 लाख एकड़ जमीन पर चंद लोगों का कब्जा होना चाहिए. यह एक सोची समझी मानसिकता है जो समाजवाद के विचार से बिल्कुल विपरीत है.

सुधांशु त्रिवेदी ने क्या कहा ?

राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “बहुत दुख की बात है कि कल पटना के उसी गांधी मैदान में जहां आपातकाल के दौरान संविधान की रक्षा और सम्मान के लिए जान की परवाह किए बिना लाखों लोग एकत्रित हुए थे, वहां एक ऐसी रैली हुई जहां INDI गठबंधन के बिहार के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘हम संसद से पारित एक कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे’.”

Also Read: तेजस्वी यादव ने वक्फ कानून पर कर दिया बड़ा दावा, सरकार बदलते ही करेंगे ये काम

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है. उन्होंने वक्फ बोर्ड के कानून के लिए ऐसा कहा. इसका अर्थ यह हुआ कि ‘ना संसद का सम्मान, ना न्यायपालिका का सम्मान’.  वोट बैंक की चाहत में जो कुछ भी तेजस्वी यादव और INDI गठबंधन के नेताओं के द्वारा बोला गया है उससे साफ है कि वे संविधान को कूड़ेदान में फेंकने की 50 साल पुरानी मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store