Advertisement
Home/आरा/बिहार में घने कोहरे का कहर: पटना-आरा में 7 गाड़ियां आपस में टकराईं, ट्रक काटकर ड्राइवर का किया गया रेस्क्यू

बिहार में घने कोहरे का कहर: पटना-आरा में 7 गाड़ियां आपस में टकराईं, ट्रक काटकर ड्राइवर का किया गया रेस्क्यू

बिहार में घने कोहरे का कहर: पटना-आरा में 7 गाड़ियां आपस में टकराईं, ट्रक काटकर ड्राइवर का किया गया रेस्क्यू
Advertisement

Bihar Accident News: बिहार में सुबह-सुबह घने कोहरे और तेज ठंड ने जनजीवन प्रभावित किया है. 10 से ज्यादा शहरों में विजिबिलिटी बेहद कम रही, जबकि कोहरे के कारण फोरलेन सड़कों पर कई हादसे हुए हैं. आरा और पटना में 7 गाड़ियां आपस में टकरा गईं.

Bihar Accident News: बिहार में मौसम ने अचानक सख्त रुख अपना लिया है. शुक्रवार सुबह राज्य के 10 से अधिक शहरों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ. बेगूसराय और बक्सर में स्थिति सबसे गंभीर रही, जहां विजिबिलिटी लगभग शून्य दर्ज की गई. घने कोहरे के कारण कई इलाकों में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और अलग-अलग जगहों पर हादसे भी हुए.

आरा-मोहनिया फोरलेन पर चार गाड़ियां आपस में टकराईं

आरा-मोहनिया फोरलेन पर कोहरे के चलते चार वाहन आपस में टकरा गए. आरा के कोइलवर पुल की ओर से छपरा मोड़ की तरफ आ रही एक कंटेनर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी. टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद कंटेनर में ड्राइवर और क्लीनर फंस गए, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

पटना में तीन गाड़ियां आपस में टकराईं

इसी तरह पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत मोकामा थाना क्षेत्र में फोरलेन पर कोहरे ने कहर बरपाया. यहां दो ट्रक और एक हाइवा के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. दुर्घटना में तीनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह टूट गए. हादसे में दो चालकों के पैर टूट गए, जबकि दो खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पछुआ हवाओं के कारण बढ़ी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पछुआ हवाओं के कारण ठंड में तेजी से इजाफा हुआ है. पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है. समस्तीपुर जिले का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पांच जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.

समस्तीपुर के पूसा में 7.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया, जिसे इस मौसम के शुरुआती ठंडे दिनों में से एक माना जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों में आज भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है.

Also Read: Video: ‘शराब पीकर जाइए पुलिस नहीं पकड़ेगी…’, बिहार में शराबबंदी पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान

Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

Abhinandan Pandey

Contributor

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement