अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bhojpuri News : गड़हनी बाजार में मछली-मीट और अस्थायी दुकानों को तोड़कर सड़क को अवैध कब्जामुक्त कराया गया

Prabhat Khabar
6 Dec, 2025
Bhojpuri News : गड़हनी बाजार में मछली-मीट और अस्थायी दुकानों को तोड़कर सड़क को अवैध कब्जामुक्त कराया गया

गड़हनी बाजार में शनिवार को 6ठे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

गड़हनी. गड़हनी बाजार में शनिवार को 6ठे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार के निर्देश पर अभियान दोपहर 12 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक बनास नदी पुराने पुल के आसपास दर्जनों मछली-मीट और अस्थायी दुकानों को जेसीबी की मदद से तोड़कर सड़क को अवैध कब्जा से मुक्त किया गया. दुकान टूटते देख कई लोग रोने लगे, कुछ मायूस थे. दिनभर सैकड़ों लोग इस कार्रवाई को देखने के लिए जुटे रहे. मजिस्ट्रेट ने बताया कि सात और आठ दिसंबर को गड़हनी से पूर्ण अतिक्रमण हटाया जायेगा और पुल के दक्षिणी हिस्से में भी बुलडोजर से अवैध निर्माण हटाया जायेगा. दर्जनों दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया कि रात तक अपनी दुकान खाली करें, नहीं तो रविवार को जबरन जेसीबी से हटाया जायेगा और जुर्माना लगाया जायेगा. वहीं, कई अवैध ठेले और अस्थायी दुकानदारों ने स्वयं अपनी दुकानें हटा दी. हालांकि, पक्के मकान और स्थायी दुकानों में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनका इंतजार दिखाई दे रहा है. गरीब और छोटे व्यवसायी जिनकी दुकाने टूटी हैं, उन्होंने भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि अगर पक्के मकानों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर बैठ जायेंगे. अधिकारियों की इस कार्रवाई से बाजार में अवैध दुकानदारों में डर कायम हो गया, लेकिन रोजमर्रा की रोजगार पर निर्भर गरीब परिवारों को बड़ी परेशानी हुई है. आज जिनकी दुकानें टूटीं, वे काफी मायूस और नाराज दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store