अपने पसंदीदा शहर चुनें

भितहा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 11 वर्षीय छात्र की मौत, गांव में मातम

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
भितहा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 11 वर्षीय छात्र की मौत, गांव में मातम

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र के मरिचहवा गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गई.

बगहा. बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र के मरिचहवा गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. मृतक की पहचान मरिचहवा गांव निवासी शैलेश राम के रूप में हुई है.रामविलास राम का पुत्र था. शैलेश तीन बहनों में इकलौता भाई था और गांव के ही एक विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र था.प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार दिन में करीब चार बजे शैलेश साइकिल से दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान गन्ना लदे एक ट्रैक्टर ने उसे रॉन्ग साइड से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि शैलेश गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही भितहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल गन्ना लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. वहीं ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.शैलेश के चाचा दहारी राम ने बताया कि परिवार का भरण-पोषण खेती-किसानी से होता है. शैलेश पढ़ाई में होशियार था और परिवार को उससे काफी उम्मीदें थीं. बेटे की असमय मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store