Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. फरवरी माह से दरभंगा- बेंगलुरु के बीच अकासा एयरलाइंस सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रहा है. अकासा एयरलाइंस को इसे लेकर अनुमति मिल चुकी है. कंपनी ने संचालन की दिशा में तैयारियां तेज कर दी है. विदित हो कि विंटर शेडयूल में बेंगलुरु के लिये अकासा के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस को स्लॉट मिला है.
कई माह से बेंगलुरु की से ठप
विदित हो कि इस रूट में स्पाइस जेट की सेवा शुरू हुई थी. लगातार अनियमित उड़ान के बाद कई महीने से कंपनी ने सेवा ठप कर रखी है. इससे संबंधित यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर आइटी सेक्टर, शिक्षा और व्यवसाय से जुड़े लोग बेंगलुरु की यात्रा के लिए पटना के रास्ते सफर कर रहे है. इससे उनका समय और खर्च दोनों बढ़ता है. नयी कंपनी की ओर से नये साल से बेंगलुरु के लिये विमान सेवा शुरू किये जाने से लोगों का फिर से राहत मिलने लगेगी.
चार महानगरों के लिए मिल रही सेवा
वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट से चार महानगरों के लिए सीधी विमान सेवा है. इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद शामिल है. इन रूटों पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बेंगलुरु जैसे प्रमुख महानगर के लिए फिर से सीधी उड़ान शुरू होना क्षेत्र के विकास की दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है.व्यापार, शिक्षा और रोजगार के बेहतर होंगे अवसर
अकासा एयरलाइंस की प्रस्तावित बेंगलुरु सेवा से न केवल यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसर और बेहतर होंगे. यह पहल दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार और मिथिला की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है




