कुलपति प्रो एसपी शाही व विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों को दीं शुभकामनाएं
वरीय संवाददाता, बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित कैंपस पूल प्लेसमेंट ड्राइव में ऑलिवस लाइफ साइंसेज (पूर्व में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज लिमिटेड) की ओर से कुल 38 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जबकि पांच विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची (वेट लिस्ट) में रखा गया है. चयन परिणाम की घोषणा सोमवार को कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा विभागीय इ-मेल के माध्यम से की गयी. इस अवसर पर कुलपति प्रो एस पी शाही ने चयनित विद्यार्थियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान कीं तथा स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग की शैक्षणिक, शोध एवं प्लेसमेंट उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि रसायन विज्ञान विभाग निरंतर उत्कृष्ट परिणाम देकर विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को सुदृढ़ कर रहा है. कार्यक्रम के दौरान प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित डॉ सुमित कुमार, डॉ पार्थ प्रतिम दास, डॉ शिप्रा सोलंकी और डॉ रूपेश कुमार झा उपस्थित रहे. विभाग के शिक्षकों ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





