डुमरिया से थाना मोड़ तक प्रशासन का बुलडोजर प्रतिनिधि, इमामगंज. बिहार में नयी सरकार गठन के बाद अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन लगातार बुलडोजर चला कर सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटा रहा है. इसी क्रम में इमामगंज बाजार में सोमवार को अतिक्रमण के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन ने अभियान चलाया. अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराने का यह अभियान डुमरिया मोड़ से शुरू किया गया, जो सड़क के दोनों छोर से अतिक्रमण हटाते थाना मोड़ तक चला. इस अभियान में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय, सीओ सुकेश कुमार, सीआइ गुड्डू कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार, अंचल कर्मी, अमीन व नगर पंचायत के सफाई कर्मी शामिल रहे. इस दौरान दुकान के आगे लगाये गये छज्जे, सीढ़ी, करकट, मिट्टी के चूल्हे, गुमटी, दुकान के प्रचार बोर्ड आदि को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. प्रशासन की ओर से जाम हटाने के पश्चात इमामगंज बाजार काफी हद तक अतिक्रमण से मुक्त हो गया है. हालांकि, अभी भी कई स्थानों पर अतिक्रमण बना हुआ है. अधिकारियों को मानें, तो यह अभियान सोमवार से प्रारंभ हुआ है. जब तक बाजार से पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटा नहीं लिया जाता है, तब तक यह अभियान चलता रहेगा. क्या कहते हैं सीओ इस संबंध में सीओ सुकेश कुमार ने बताया कि सड़क के दोनों छोर पर दुकान के आगे किये गये अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. सड़क के किनारे बिजली के पोल रहने के कारण भी समस्या उत्पन्न हो रही है. उसे हटाने के लिए बिजली विभाग के जेइ को निर्देश दिया गया है कि जल्द सड़क के किनारे बिजली पोल को हटाया जाये. उन्होंने बताया कि बाजार में पुनः अतिक्रमण करने पर फाइन करते हुए कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





