Advertisement
Home/गया/श्रीमद्भागवत गीता के नियमित अध्ययन से मिली है ऊर्जा

श्रीमद्भागवत गीता के नियमित अध्ययन से मिली है ऊर्जा

01/12/2025
श्रीमद्भागवत गीता के नियमित अध्ययन से मिली है ऊर्जा
Advertisement

इस्कॉन मंदिर में सामूहिक संपूर्ण श्रीमद्भागवत गीता पाठ

इस्कॉन मंदिर में सामूहिक संपूर्ण श्रीमद्भागवत गीता पाठ

फोटो- गया- सामूहिक गीता पाठ में शामिल आचार्य व श्रद्धालुसंवाददाता, गया जी. इस्कॉन मंदिर में सोमवार को गीता जयंती एवं मोक्षदा एकादशी के अवसर पर सुबह से दोपहर तक सामूहिक संपूर्ण श्रीमद्भागवत गीता (700 श्लोक) का पाठ आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ हरिनाम-संकीर्तन और मंगलाचरण से किया गया. इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष जगदीश श्याम दास स्वयं गीता पाठ के अग्रणी थे. करीब 500 से अधिक गीता-प्रेमियों ने सुमधुर स्वर में सभी 700 श्लोकों का दिव्य उच्चारण किया, जिससे मंदिर का पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया. अंत में श्री जगदीश श्याम दास ने उपस्थित भक्तों से अगले वर्ष की गीता जयंती तक श्रीमद्भागवत गीता के 12 अध्यायों के श्लोक याद करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि गीता जयंती वह पावन दिवस है, जब भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र में अर्जुन को जीवन-उद्धारक श्रीमद्भगवद्गीता का उपदेश दिया था. वह दिन स्वयं मोक्षदा एकादशी था. मोक्षदा एकादशी वैष्णव परंपरा में अत्यंत शुभ मानी जाती है. शास्त्रों में वर्णन है कि इस एकादशी का पालन करने से पापों का क्षय होता है, मन शुद्ध होता है, आध्यात्मिक प्रगति मिलती है और अंततः मोक्ष की प्राप्ति होती है. उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता जीवन की हर परिस्थिति में सही निर्णय लेने की बुद्धि देती है. मन, इंद्रियों और भावनाओं को संयमित करने में सहायक है. धार्मिक ग्रंथ गीता भक्ति, कर्म, ज्ञान और योग सभी मार्गों का सार समझाती है. नियमित अध्ययन से आंतरिक शक्ति, शांति और आध्यात्मिक जागृति प्राप्त होती है. गीता पाठ केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व को उन्नत करने वाला दिव्य प्रयास है. इस कार्यक्रम के दौरान शुरू होने वाले 18-दिवसीय ऑनलाइन गीता कोर्स में भी 50 गीता प्रेमियों ने अपना पंजीकरण कराया. गीता पाठ के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

NIRAJ KUMAR

लेखक के बारे में

NIRAJ KUMAR

Contributor

NIRAJ KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement