अपने पसंदीदा शहर चुनें

Gaya News : एक्सपायर्ड वीजा के साथ पहुंचीं छह महिला यात्रियों को गया एयरपोर्ट पर रोका

Prabhat Khabar
29 Nov, 2025
Gaya News : एक्सपायर्ड वीजा के साथ पहुंचीं छह महिला यात्रियों को गया एयरपोर्ट पर रोका

Gaya News : थाईलैंड के बैंकॉक से गया एयरपोर्ट पहुंची थाई एयरवेज की उड़ान से शनिवार को छह महिला यात्री एक्सपायर्ड वीजा के साथ भारत में प्रवेश कर गयीं.

बोधगया. थाईलैंड के बैंकॉक से गया एयरपोर्ट पहुंची थाई एयरवेज की उड़ान से शनिवार को छह महिला यात्री एक्सपायर्ड वीजा के साथ भारत में प्रवेश कर गयीं. इमिग्रेशन जांच के दौरान इनकी पहचान हुई और उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया गया. थाई एयरवेज के इस विमान से मलेशिया की पांच और सिंगापुर की एक महिला यात्री गया एयरपोर्ट तक पहुंचीं. सभी का वीजा 21 नवंबर को ही समाप्त हो चुका था, फिर भी वे विमान से भारत पहुंच गयीं. गया एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक अवधेश कुमार ने बताया कि यात्रियों को 21 नवंबर से पहले भारत छोड़ देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर में ही रोका गया है और उनके लिए सुरक्षित व सुविधाजनक व्यवस्था की गयी है. अब रविवार को थाइलैंड से आने वाली उड़ान से सभी महिलाओं को वापस बैंकॉक भेज दिया जायेगा. इधर सभी छह महिला यात्रियों पर भारत सरकार ने जुर्माना लगा दिया है. एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक अवधेश कुमार ने बताया कि कम से कम दो लाख रुपये प्रति यात्री जुर्माना देना होगा. यह जुर्माना संबंधित एयरलाइंस कंपनी के माध्यम से यात्रियों से वसूला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store