गया जी. आजाद पार्क स्थित जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन में शनिवार को काव्य संध्या 587 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गजलकार खालिक हुसैन परदेसी और संचालन सहज कुमार ने किया. विजय श्री के गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. काव्य संध्या में शंकर प्रसाद ने आज की नारी, डॉ राकेश कुमार सिन्हा ‘रवि’ ने राजनीतिक व्यंग्य, डॉ निरंजन श्रीवास्तव ने सरकारी अस्पताल पर रचना, वहीं सहज कुमार ने यहां भाईचारा है कविता सुनायी. रामनंदन सिंह यादव ने प्रकृति पर कविता प्रस्तुत की. विपिन बिहारी, नरेंद्र कुमार, उदय सिंह एवं मुद्रिका सिंह ने क्रमशः गजल, भोजपुरी काव्य, प्रेरणादायक गीत और मगही रूबाई पेश की. मशहूर कौव्वाल नसीम कौसर और खालिक हुसैन परदेसी की प्रस्तुति पर श्रोताओं ने लंबे समय तक तालियां बजायीं. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है




