Advertisement
Home/गया/किन-किनके सर सजेगा विधायक का ताज फैसला कल

किन-किनके सर सजेगा विधायक का ताज फैसला कल

12/11/2025
किन-किनके सर सजेगा विधायक का ताज फैसला कल
Advertisement

मतदान के बाद नुक्कड़ों व चौराहे पर पूरे दिन चलता रहा हार जीत का कयास

मतदान के बाद नुक्कड़ों व चौराहे पर पूरे दिन चलता रहा हार जीत का कयास10 विधानसभा क्षेत्र के 125 उम्मीदवारों का इवीएम से खुलेगा भाग्य, कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

संवाददाता, गया जी

जिले में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बुधवार को शहर के चौक-चौराहे व नुक्कड़ों पर पूरे दिन हार जीत का कयास होता रहा. पार्टी व प्रत्याशी समर्थक अपने-अपने कैलकुलेशन के आधार पर अपने प्रत्याशी की जीत को दावेदारी के साथ प्रस्तुत करते रहे. चाय व पान की दुकानों पर भी बुधवार को हार जीत की चर्चा होती रही. प्रत्याशी समर्थक अनसुलझे दलीलों के साथ अपनी जीत की दावेदारी को कैलकुलेशन के साथ इस तरह से प्रस्तुत कर रहे थे कि मानो उनका गणित कभी फेल नहीं हो सकता. राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्तर के अधिकतर राजनीतिक दलों के समर्थकों द्वारा जीत पक्की की दावेदारी की जाती रही. बहरहाल किन-किनके सिर विधायक का ताज सजेगा, इसका फैसला मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शहर के दो अलग-अलग जगह पर 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. वोटिंग के बाद जिले के मतदाताओं ने इन सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे 125 उम्मीदवारों के भाग्य को एवीएम में लॉक कर दिया है. जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी.

गया कॉलेज में इन विधानसभा क्षेत्र की होगी मतगणना

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुआ, गया शहर, टिकारी, बेलागंज व वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र की मतगणना गया कॉलेज में होगी.

बाजार समिति प्रांगण में इन विधानसभा क्षेत्र की करायी जायेगी मतगणना

जिला निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार बाजार समिति प्रांगण में शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया व अतरी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना करायी जायेगी.

विस क्षेत्र- उम्मीदवार

गया टाउन- 22

शेरघाटी- 14

गुरुआ- 13

टिकारी- 12

बेलागंज- 12

अतरी- 12

वजीरगंज- 12

बाराचट्टी- 11

बोधगया- 10

इमामगंज- 07

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

NIRAJ KUMAR

लेखक के बारे में

NIRAJ KUMAR

Contributor

NIRAJ KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement