Advertisement
Home/गोपालगंज/Bihar: बिहार के इस जिले में सांस लेना मुश्किल, दूसरे दिन भी रेड जोन में रहा, AQI 325 के पार

Bihar: बिहार के इस जिले में सांस लेना मुश्किल, दूसरे दिन भी रेड जोन में रहा, AQI 325 के पार

09/12/2025
Bihar: बिहार के इस जिले में सांस लेना मुश्किल, दूसरे दिन भी रेड जोन में रहा, AQI 325 के पार
Advertisement

Bihar: गोपालगंज इन दिनों ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहा है. एक तरफ पहाड़ी हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है, तो दूसरी ओर शहर और ग्रामीण इलाकों का एक्यूआई लगातार खराब श्रेणी में पहुंचकर लोगों की सांसें तक भारी कर रहा है. हालात हर दिन और चिंताजनक होते जा रहे हैं.

Bihar: बिहार के गोपालगंज जिले वालों पर इस समय प्रदूषण और ठंड की दोहरी मार पड़ रही है. एक ओर पहाड़ों से आ रही हवा से ठंड में इजाफा हो रहा है तो दूसरी ओर हवा में घुला जहर भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में प्रदूषण से लोग बेहाल हैं. मंगलवार भी जिले का ओवरऑल एक्यूआइ बेहद खराब श्रेणी में रही. सुबह छह बजे पुलिस लाइन का एक्यूआइ 318 दर्ज किया गया. जबकि हजियापुर का 316 रहा.

लगातार बढ़ रहा खतरा

ग्रामीण इलाके भी अब भी रेड जोन में आ गये हैं, जहां का एक्यूआइ लगातार 300 के पार बना हुआ है. इनमें राजेंद्र नगर की हवा सबसे ज्यादा खराब है, जहां एक्यूआइ 367 है. शहरों में रहने वाले लोग भी लगातार खांसी, जुकाम और सांस की दिक्कत की शिकायत कर रहे हैं. प्रदूषण के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सर्दी के दिनों में तापमान के गिरने से हवा की गति कम हो जाती है.

हवा का प्रवाह धीमा रहने पर प्रदूषक कण वातावरण में फंस जाते हैं और ऊपर उठ नहीं पाते. यही कारण है कि धुआं, धूल और जहरीले कण जमीन के करीब जमा हो जाते हैं. इसके साथ ही सुबह और शाम के समय हल्के कोहरा और धुंध मिलकर स्थिति को और खराब बना देते हैं. वाहनों का धुआं, निर्माण कार्य और कचरा जलाने की घटनाएं प्रदूषण को और बढ़ाती हैं. उसके बाद भी लोग शहर की सड़कों पर कचरा को जलाने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

अब बढ़ने लगी ठंड, रात में बढ़ीं मुश्किलें

मौसम के इस बदलाव की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से 0.6 डिग्री कम दर्ज किया गया. पूस महीने के शुरू होने के बाद से ही मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में कभी तेज धूप हो रही है और रात में ठंड भी कम लग रही है, तो कभी धूप हल्की हो रही है. इस बीच मंगलवार को दिन भर पछुआ हवाएं चली. इस वजह से धूप भी बहुत असरदार नहीं रहीं.

हवा में नमी 70% पहुंच गयी नमी की मात्रा

अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि औसत से 1.2 कम रहा जबकि न्यूनतम तापमान औसत से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम होकर 10.8 पहुंच गया. हवा में नमी 70 प्रतिशत, तो पछुआ हवा 10.6 किमी की रफ्तार से चलती रही. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से ही मौसम में बदलाव हुआ है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर अभी दो दिन तक रहेगा.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर, राज्यकर्मियों का डीए 5% बढ़ा, देखिये पूरी लिस्ट

संबंधित टॉपिक्स
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

Paritosh Shahi

Contributor

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement