Advertisement
Home/जहानाबाद/Bihar Election Express: जहानाबाद में रोजगार, पलायन बड़ा मुद्दा, घोसी में विकास के मुद्दों पर जनता ने पूछे नेता से सवाल

Bihar Election Express: जहानाबाद में रोजगार, पलायन बड़ा मुद्दा, घोसी में विकास के मुद्दों पर जनता ने पूछे नेता से सवाल

07/10/2025
Bihar Election Express: जहानाबाद में रोजगार, पलायन बड़ा मुद्दा, घोसी में विकास के मुद्दों पर जनता ने पूछे नेता से सवाल
Advertisement

Bihar Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने सोमवार को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंच कर उनके मुद्दों को टटोलने का प्रयास किया. वहीं, नेताओं से भी सीधे सवाल कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. गांधी मैदान में आयोजित चौपाल के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दे हावी रहे. क्षेत्र से पलायन रोकने, युवाओं को रोजगार दिलाने, बेहतर शिक्षण संस्थान की स्थापना तथा अस्पतालों में इलाज में हो रही अनियमितता पर रोक लगाने जैसे मुद्दों पर जनता ने नेताओं से सीधे सवाल पूछे. इलेक्शन एक्सप्रेस द्वारा चुनावी चौपाल में शामिल लोगों को मतदान के महत्व को समझाते हुए उनसे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी किया गया.

Bihar Election Express: जहानाबाद नगर. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान में सोमवार को आयोजित चौपाल के दौरान लोगों ने नेताओं से तीखे सवाल पूछे. करीब दो घंटे तक चले चौपाल कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन जैसे मुद्दों पर जोरदार बहस हुई. कार्यक्रम में शामिल नेताओं द्वारा लोगों के सवाल पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी गयीं, वहीं कुछ अहम मुद्दे भी उठाये गये. विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल तथा इंजीनियरिंग काॅलेज नहीं होने का मुद्दा भी उठा जिसके कारण युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने को विवश होना पड़ता है. जनता द्वारा पूछा गया कि नेताओं द्वारा इस संबंध में वादा तो किया गया था, लेकिन अब तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ है. पढ़ने के लिए युवाओं को बाहर जाना पड़ रहा है. वहीं सांसद द्वारा सांसद मद की राशि दूसरे जिले में खर्च किये जाने का मुद्दा भी उठा.

ये नेता रहे मौजूद

चुनावी चौपाल में शामिल भाजपा नेता अजीत शर्मा, जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस, दिलीप कुशवाहा, राजद नेता शशि रंजन, धर्मपाल यादव, कांग्रेस नेता राकेश कुमार, रालोमो जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा, जनसुराज पार्टी के नेता प्रकाश कुमार ने जनता के सवालों का जवाब दिया. चुनावी चर्चा के दौरान क्षेत्र के विकास, कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था से लेकर अन्य कई मुद्दों पर जनता ने सवाल किये, जिसका जवाब नेताओं द्वारा दिया गया. चौपाल के दौरान पंकज कुमार राकेश, रंधीर कुमार विक्कू, संजय कुमार, गजेंद्र यादव, देवेंद्र नाथ शर्मा, अरविंद कुमार, गुड्डू कुमार, मो इकबाल, शिवेंद्र कुमार, निशांत कुमार आदि ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित सवाल किये जिसमें मुख्य रूप से जहानाबाद में बुनियादी सुविधाओं, क्या नीतीश ही सीएम फेस रहेंगे, राजद महिलाओं का सम्मान क्यों नहीं देती, कलाकारों को प्रोत्साहन, सांसद निधि खर्च, जर्जर सड़क, जलजमाव, स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, पलायन जैसे मुद्दों पर लोगों ने सवाल किये, जिसका जवाब नेताओं द्वारा दिया गया.

जिले का हो रहा चहुंमुखी विकास : अजीत शर्मा

चुनावी चौपाल में भाजपा नेता अजीत शर्मा ने कहा कि जहानाबाद जातीय विद्वेष के लिए जाना जाता था, लेकिन आज जिले का चहुंमुखी विकास हो रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार से लेकर हर क्षेत्र में तेजी से काम हो रहे हैं. जिले में तेजी से विकास कराया जा रहा है. शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. आने वाले दिनों में और बेहतर कार्य किये जायेंगे. राजद नौकरी के मामले में भ्रामक प्रचार कर रहा है. जनता इस बात को समझती है.

दवा का ब्लैक मेलिंग करा रहे थे तेजस्वी : दिलीप कुशवाहा

चुनावी चौपाल में जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार की ही देन है कि प्रशांत किशोर को रोजगार मिला है. सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हुई है. विकास का कार्य तीव्र गति से हो रहा है. आगे और भी विकास के कार्य किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने कार्यकाल के दौरान दवा का ब्लैकमेलिंग करा रहे थे. आज मरीजों को सैकड़ों प्रकार की दवाएं मिल रही हैं.

सरकार ने किया है सबका विकास : प्रिंस

नीतीश कुमार विकास के प्रतीक हैं, जबकि तेजस्वी विनाश के प्रतीक हैं. सूबे में 118 नरसंहार के बाद नीतीश सरकार बनी थी जिसके बाद प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर बेहतर हुआ था. सरकार ने सबके लिए विकास का कार्य किया है. सरकार को प्रदेश को गड्ढे से निकालने में समय लगा है. अब विकास के कार्य तेजी से हो रहा है. अगले कार्यकाल में सरकार और बेहतर कार्य करेगी.

पलायन पर सरकार ने लगायी रोक : पिंटू कुशवाहा

एनडीए सरकार द्वारा सूबे के चहुंमुखी विकास किया गया है. विकास का रफ्तार और तेज होगा. उद्योग-धंधे स्थापित हो रहे हैं. पलायन पर भी रोक लगा है. प्रदेश की जनता नीतीश सरकार के विकास पर विश्वास करती है. जनता ने एक बार फिर से मन बना लिया है कि एनडीए सरकार को ही सत्ता में लाना है तभी प्रदेश का और तेजी से विकास होगा.

ठीक नहीं है भाजपा का चरित्र : शशि रंजन

राजद प्रवक्ता शशि रंजन ने कहा कि भाजपा का चरित्र ठीक नहीं है. भाजपा नरसंहार करने वाले को टिकट देकर विधायक बनाती है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. शहर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. हमारी सरकार बनेगी तो शहर को एजुकेशनल हब के रूप में विकसित किया जायेगा. सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. तेजस्वी यादव का विजन काफी बेहतर है जिसकी कॉपी एनडीए सरकार कर रही है.

जहानाबाद का तेज गति से करेंगे विकास : धर्मपाल यादव

राजद नेता सह सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल यादव ने कहा कि पूरे शहर की स्थिति नारकीय है. जहानाबाद का तेज गति से विकास किया जायेगा. इसके लिए महागठबंधन की सरकार आवश्यक है. सांसद द्वारा भी नियमानुसार अपने फंड का उपयोग किया जा रहा है. सांसद पर जो दूसरे जिले में फंड देने का आरोप लगाया जा रहा है, यह ठीक नहीं है. पूर्व के सांसद द्वारा भी पटना जिले में विकास के कार्य कराये गये थे.

आरोपित नेताओं पर नहीं हो रही कार्रवाई : राकेश कुमार

चौपाल में कांग्रेस प्रवक्ता राकेश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार के कई मंत्रियों व नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं लेकिन इन नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कांग्रेस द्वारा 70 वर्षों में जो काम किये गये थे उसे भी सरकार बचाने में सक्षम नहीं हो रही है. आखिर सरकार को खजाना क्यों लुटाना पड़ रहा है. महागठबंधन की सरकार बनते ही जनता का शासन शुरू होगा.

कांग्रेस के लोग कर रहे जनसुराज की बात : प्रकाश कुमार

जनसुराज के नेता प्रकाश कुमार ने कहा कि अब तो कांग्रेस के लोग भी जनसुराज की बात करने लगे हैं. बिना साक्ष्य के किसी पर भी आरोप नहीं लगाया गया है. राजद के शासनकाल में प्रदेश से पलायन शुरू हुआ था जो एनडीए के शासनकाल में और आगे बढ़ा है. जनसुराज पार्टी पांच मुद्दों पर काम करेगी. शिक्षा में सुधार, प्रखंडों में विश्वस्तरीय स्कूल, सभी नि:शुल्क शिक्षा, किसानों को नयी तकनीक से किसानी के गुर सिखाये जायेंगे.

धोसी विधानसभा में जनता ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा

घोसी प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को घोसी विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड परिसर घोसी में आयोजित चुनावी चर्चा में आम लोगों ने रोजगार, भ्रष्टाचार, शिक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा की. विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी. घोसी विधानसभा में क्षेत्रीय एवं स्थानीय उम्मीदवार को तरजीह देने की मांग की. घोसी में कालेज की स्थापना की मांग बहुत ही अहम रहा. वहीं सरकारी दफ्तरों में भष्ट्राचार का मुद्दा भी चर्चा में छाया रहा. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस सोमवार को घोसी पहुंचा और लोगों से चर्चा की. पहली दफा किसी अखबार के द्वारा चुनावी चर्चा घोसी में किया गया था जिसमें लोगों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी दलों के नेताओं ने अपनी अपनी बात बारी -बारी से रखी.

मखदुमपुर विधानसभा में स्थानीय बना मुद्दा

मखदुमपुर प्रतिनिधि के अनुसार ब्लॉक मोड़ के समीप प्रभात खबर टीम के द्वारा नुक्कड़ चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान पटना से आये टीम के लोगों ने उपस्थित लोगों ने विधानसभा चुनाव पर चर्चा किया. उपस्थित लोगों ने विधानसभा चुनाव में सभी दलों से स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग किया. वहीं कई लोगों ने रोजगार, धंधे व व्यवसाय की बात भी रखी. कार्यक्रम में जीतन यादव ने वाणावर पहाड़ का विकास, डिग्री कॉलेज की स्थापना, युवाओं की रोजगार की मांग आने वाली सरकार से किया. वहीं आमोद कुमार ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की सराहना किया. वहीं राजद कार्यकर्ता नागेंद्र कुमार समेत कई लोगों ने स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग सभी दलों से की.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन

Ashish Jha

लेखक के बारे में

Ashish Jha

Contributor

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement