Advertisement
Home/नवादा/बिहार में कॉन्सटेबल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाया यह आरोप

बिहार में कॉन्सटेबल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाया यह आरोप

19/10/2025
बिहार में कॉन्सटेबल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाया यह आरोप
Advertisement

Bihar News: नवादा में जिला पुलिस बल के एक जवान का शव किराए के मकान में फंदे से लटका मिला. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें मृतक ने 2 अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

Bihar News: बिहार के नवादा में जिला पुलिस बल के एक जवान का शव किराए के मकान में फंदे से लटका मिला. घटना शनिवार नरेंद्र नगर सेक्टर ए की है. मृतक जवान की पहचान औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना इलाके के रहने वाले अमित कुमार के रूप में की गई है और वह 2021 बैच के सिपाही थे.

2 अधिकारियों पर आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें मृतक ने 2 अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. जिसमें से एक ‎पुलिस लाइन के प्रशिक्षण प्रभारी‎ इंस्पेक्टर मनोज सिन्हा को सस्पेंड‎ किया गया है.

छुट्टी के बावजूद जाने से रोका

सुसाइड नोट में अमित ने लिखा है कि छुट्टी मंजूर होने के बावजूद उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा था. मृतक का आरोप है एक सप्ताह से अधिक समय से उसकी छुट्टी मंजूर थी, लेकिन अधिकारी उसे कई दिनों से परेशान कर रहे थे. छुट्टी मिलने के बावजूद उसे जाने नहीं दिया जा रहा था और उससे निजी काम भी करवाया जाता था.

मानसिक प्रताड़ना का आरोप

इसके अलावा अमित के साथी सिपाहियों ने भी पुलिस के वरीय अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और जातिवाद का गंभीर आरोप लगाया है. अन्य सिपाहियों का कहना है कि अमित कई दिनों से छुट्टी के लिए अधिकारियों से कह रहा था, लेकिन उसे टाला जा रहा था, इस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था.

एक अधिकारी सस्पेंड

जानकारी मिली है कि अमित नवादा नगर के नरेंद्र‎नगर सेक्टर-ए स्थित किराये के ‎मकान में रहते थे. शनिवार सुबह अमित के दोस्तों ने देखा कि उसका शव फंदे से लटका हुआ है. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

घटना की जांच जारी

इसकी जानकारी मिलते ही नवादा एसपी अभिनव धीमान, सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, नगर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर समेत हिसुआ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके अलावा ‎मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक‎ क्षत्रनील सिंह खुद ही घटनास्थल पर ‎पहुंचे और एक-एक बिंदुओं पर‎ घटना की जांच की.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हाल ही में हुई थी शादी

घटनास्थल का मुआयना करने के बाद नवादा एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अमित की शादी हाल ही में हुई थी और उसकी कुछ निजी समस्याएं भी थीं. एसपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि अगर जांच में कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की जांच नवादा पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: दिवाली-छठ पर्व के दौरान अलर्ट पर रहेंगे डॉक्टर, छुट्टियां रद्द

संबंधित टॉपिक्स
Rani Thakur

लेखक के बारे में

Rani Thakur

Contributor

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement