Advertisement
Home/पटना/अशोक राजपथ से आने वाले ऑटो पर रोक

अशोक राजपथ से आने वाले ऑटो पर रोक

19/12/2025
अशोक राजपथ से आने वाले ऑटो पर रोक
Advertisement

गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला के दौरान शनिवार व रविवार को उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था लागू की है

संवाददाता, पटना गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला के दौरान शनिवार व रविवार को उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था लागू की है. यह ट्रैफिक प्लान 20 व 21 दिसंबर और 27 व 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान गांधी मैदान और उसके आसपास वाहनों के परिचालन में कई अहम बदलाव किये गये हैं. अशोक राजपथ से गांधी मैदान की ओर जाने वाले तीन पहिया वाहनों को डबल डेकर के पास से ही वापस अशोक राजपथ में मोड़ दिया जायेगा. किसी भी स्थिति में करगिल चौक पर ऑटो या इ-रिक्शा को रुकने नहीं दिया जायेगा. एग्जीबिशन रोड के रास्ते जायेंगे ऑटो व बस : करगिल चौक की ओर से आने वाली सभी बसें एग्जीबिशन रोड होते हुए चलेंगी. इससे मुख्य चौराहे पर भीड़ और जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा. करगिल चौक से जंक्शन की ओर जाने वाले ऑटो और इ-रिक्शा रामगुलाम चौक से एग्जीबिशन रोड अथवा एसपी वर्मा रोड होते हुए बुद्ध मार्ग के रास्ते जंक्शन पहुंचेंगे. जेपी गोलंबर-छज्जूबाग मार्ग पर तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित जेपी गोलंबर से छज्जूबाग की दिशा में ऑटो और इ-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा. गंगा पथ की ओर से आनेवाले वाहनों को चिल्ड्रेन पार्क से करगिल चौक की ओर वन-वे में चलाया जायेगा. करगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. गेट नंबर 12 से प्रवेश 10 के सामने पार्किंग सरस मेला आने वाले लोग अपने वाहन को गेट नंबर-12 से प्रवेश कर गेट नंबर-10 के सामने खाली स्थान में पार्क करेंगे. वापसी में वाहन गेट नंबर-10 से बाहर निकलेंगे. गांधी मैदान के चारों तरफ वाहन पार्किंग पर रोक रहेगी. साथ ही दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक गांधी मैदान और उसके आसपास की सड़कों पर ठेला व फुटपाथ दुकानदारों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

DURGESH KUMAR

लेखक के बारे में

DURGESH KUMAR

Contributor

DURGESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement