Advertisement
Home/पटना/दाखिल–खारिज और परिमार्जन में हुई देरी तो निपटेंगे अधिकारी! आया राजस्वकर्मियों पर एक्शन का फरमान

दाखिल–खारिज और परिमार्जन में हुई देरी तो निपटेंगे अधिकारी! आया राजस्वकर्मियों पर एक्शन का फरमान

दाखिल–खारिज और परिमार्जन में हुई देरी तो निपटेंगे अधिकारी! आया राजस्वकर्मियों पर एक्शन का फरमान
Advertisement

बिहार में दाखिल–खारिज प्रक्रिया को समयबद्ध करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. विजय सिन्‍हा ने आदेश दिया है कि राजस्व कर्मचारियों की वीडियो निगरानी की जाए. फर्जी दस्तावेजों पर जांच और लंबित मामलों को मार्च तक निपटाया जाए.

Bihar Dakhil-Kharij Delay Action : बिहार के दोनों डिप्‍टी सीएम एक्‍शन मोड में नजर आ रहे हैं. एक तरफ गृह विभाग की जिम्‍मेदारी संभाल रहे डिप्‍टी सीएम सम्राट चौधरी हैं. जिनका बुल्‍डोजर अभियान सड़कों से अतिक्रमण हटा रहा है. वहीं, दूसरी ओर डिप्‍टी सीएम विजय सिन्‍हा हैं. जो राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं. आज उन्‍होंने तमाम अधिकारियों को स्‍पष्‍ट आदेश दे दिया है. दाखिल–खारिज और परिमार्जन में देरी अब बर्दाश्त नहीं होगी.

पंचायत न जाने वाले और काम रोकने वालों पर होगी कार्रवाई : मंत्री

उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को स्पष्ट कहा कि राजस्व सेवाओं में विलंब खत्म करना हमारी पहली प्राथमिकता है. जिसमें देरी और कोताही पर तुरंत कार्रवाई होगी. उन्होंने निर्देश दिया कि जो राजस्व कर्मचारी पंचायत में नहीं बैठते या फर्जी कागजात के आधार पर फाइलें रोकते हैं—उन पर सीधी कार्रवाई की जाए.

हर रिजेक्शन लिखित देना होगा कारण

विजय सिन्‍हा ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह भी जानकारी दी कि दाखिल–खारिज और परिमार्जन का हर आवेदन निर्धारित समय पर ही निपटाना होगा. फील्ड लेवल के अफसर अब बिना कारण किसी भी फाइल को रिजेक्ट या रेफर नहीं कर सकेंगे. हर रिजेक्शन का लिखित कारण देना अनिवार्य होगा. और जो फाइल बिना कारण के रोकी गई है, उसे रोकने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

फाइल लटकाने वाली की होगी जांच

विजय सिन्‍हा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राजस्व विभाग ऐसे सभी अधिकारियों–कर्मचारियों की जिलावार सूची भी तैयार कर रहा है. जिन्होंने अनावश्यक रूप से आवेदनों को लंबित रखा है. या जानबूझ कर आवेदनों को बड़ी संख्या में रिजेक्ट किए हैं. ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के काम की समीक्षा होगी. जिसके बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई के आदेश दिए जा सकते हैं.

फर्जी कागजात पर राज्य स्तरीय स्पेशल टीम की निगरानी

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों से दाखिल–खारिज और परिमार्जन प्रक्रियाओं को रोकने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा. इसके लिए एक स्टेट लेवल स्पेशल टीम बनाई जा रही है. यह टीम मौके पर जाकर फर्जी कागजात, लंबित फाइलें और अवैध देरी की जांच करेगी और पीड़ितों की बात भी सुनेगी. सरकार का लक्ष्य है कि सभी वैध आवेदनों का निष्पादन मार्च तक पूरा किया जाए. उन्‍होंने कहा, मेरा लक्ष्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि जनता को भटकने से बचाना है.

पंचायत से गायब रहने वाले राजस्‍व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई

राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री ने बताया कि आवेदको की ओर से लगातार शिकायतें आ रही हैं. कई राजस्व कर्मचारी पंचायत में बैठते ही नहीं हैं. अब ऐसे कर्मचारियों के लिए भी संकट की स्थिति है. मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित पंचायत में ही उपलब्ध रहें. अगर दो पंचायतों का प्रभार है, तो समय और दिन भी फिक्स होंगे. मुख्यालय से सुबह, दोपहर और शाम—तीन बार वीडियो कॉलिंग से उपस्थिति की जांच की जाएगी.

सीसीटीवी से निगरानी और कंट्रोल रूम

राज्‍य भर के अंचल कार्यालय अब सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटर किए जाएंगे. इसके लिए मुख्यालय में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जा रहा है. 12 दिसंबर को पटना में और 15 दिसंबर को लखीसराय में भूमि सुधार जनकल्याण संवाद आयोजित होगा. सभी जिलों में यह कार्यक्रम किया जाएगा ताकि लोगों की समस्या सीधे सुनी जा सके.

Also Read : नेता हो या अधिकारी, डिप्टी सीएम ने की कार्रवाई की तैयारी, अब ऑन-स्पॉट होगा जमीन के समस्याओं का निपटारा बिहार की अन्‍य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Keshav Suman Singh

लेखक के बारे में

Keshav Suman Singh

Contributor

बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी। और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement