अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar News: पटना में 8 महीने में कटा 46.50 करोड़ का चालान, एक्टिव दिखी पटना पुलिस

Prabhat Khabar
20 Sep, 2025
Bihar News: पटना में 8 महीने में कटा 46.50 करोड़ का चालान, एक्टिव दिखी पटना पुलिस

Bihar News: पटना में हेलमेट पहनने से परहेज करने वाले लोगों के खिलाफ जनवरी से लेकर अगस्त महीने तक में 46.50 करोड़ का चालान काटा गया है. ऐसे में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने लोगों से समय पर चालान भरने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया है.

Bihar News: पटना के लोग हेलमेट पहनने से परहेज करते हैं. हेलमेट के प्रति पटनावासियों की लापरवाही इस बात से उजागर होती है कि इसे नहीं पहनने के कारण इस साल जनवरी से लेकर अगस्त महीने तक 46.50 करोड़ का चालान काटा गया है. साथ ही 24 हजार ऐसे लोगों पर भी 5.40 करोड़ का चालान काटा गया है, जो गलत दिशा से ड्राइविंग करते हैं.

हाई स्पीड के कारण 20 हजार से ज्यादा लोगों का चालान

इतना ही नहीं, तेज गाड़ी चलाने के कारण 20 हजार से ज्यादा लोगों पर 4.10 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है. साथ ही नो पार्किंग में 79 हजार गाड़ियां पायी गयीं, जिन पर 4.40 करोड़ का जुर्माना किया गया है. बताया जाता है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन सही ढंग से नहीं करते हैं और चालान भी समय पर नहीं जमा करते हैं.

75 प्रतिशत लोगों ने नहीं जमा किया चालान

जानकारी के मुताबिक, इस साल जितने लोगों के गाड़ियों पर चालान काटा गया है, उनमें से 75 प्रतिशत लोगों ने चालान की राशि जमा नहीं की है. लेकिन, चालान जमा नहीं करने के कारण उनका न तो इंश्योरेंस रिन्यूअल होगा और न ही पॉल्यूशन सर्टिफिकेट मिलेगा. इस दौरान अगर फिर से चेकिंग में पकड़े जाते हैं, तो गाड़ी मालिकों को चालान के रूप में काफी पैसा जमा करना पड़ेगा. साथ ही गाड़ी भी जब्त हो सकती है.

जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

दरअसल, पटना में ट्रैफिक पुलिस लगातार एक्टिव दिख रही. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इसके बावजूद शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने लोगों से समय पर चालान भरने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया है.

ट्रैफिक एसपी क्या बोलें?

ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान की माने तो, ट्रैफिक संचालन की कई अलग-अलग धाराओं में भी बड़ी संख्या में जुर्माना लगाए गए हैं. जिनके ऊपर जुर्माना लगाया जाता है उनको रिमाइंडर दिया जाता है. एसएमएस के द्वारा भी रिमाइंडर भेजा जाता है. परिवहन विभाग की तरफ से हर दस से पंद्रह दिन पर एक रिमाइंडर मैसेज भेजा जाता है. इसके अलावा डाक के द्वारा भी रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से जल्द चालान भरने का रिमाइंडर भेजा जाता है.

Also Read: Tourist Place In Bihar: बिहार के इस जिले में डेवलप होगा टूरिस्ट हब, पर्यटकों की जुटेगी भीड़! टेंडर जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store