Advertisement
Home/पटना/CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश का 7 निश्चय पार्ट-3 आज से लागू, दोगुनी आय, रोजगार और बहुत कुछ…

CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश का 7 निश्चय पार्ट-3 आज से लागू, दोगुनी आय, रोजगार और बहुत कुछ…

16/12/2025
CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश का 7 निश्चय पार्ट-3 आज से लागू, दोगुनी आय, रोजगार और बहुत कुछ…
Advertisement

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सात निश्चय पार्ट-3 का ऐलान कर दिया है. जिसमें दोगुना रोजगार के साथ दोगुनी आय, उन्नत शिक्षा, मजबूत और आधुनिक विस्तार समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल किया गया है.

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-3 का ऐलान आज कर दिया है. जिसमें कई जरूरी मुद्दों को शामिल किया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने खुद ही एक्स हैंडल के जरिये पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में सुशासन के कार्यक्रमों में सात निश्चय (2015-2020) और सात निश्चय-2 (2020-2025) में न्याय के साथ विकास से जुड़े निर्धारित लक्ष्यों को हासिल किया गया.’

सीएम नीतीश ने किया सात निश्चय पार्ट-3 का ऐलान

सीएम नीतीश ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा, ‘अब बिहार को सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के लिये अब सात निश्चय पार्ट-3 कार्यक्रमों को लागू करने का निर्णय लिया गया है.’ सात निश्चय पार्ट-3 में शामिल मुद्दे इस प्रकार हैं-

दोगुना रोजगार के साथ मिलेगी दोगुनी आय

सात निश्चय-3 का पहला निश्चय ‘दोगुना रोजगार- दोगुनी आय’ रखा गया है. इसका उद्देश्य राज्य की प्रति व्यक्ति औसत आय को दोगुना करना है. इसके लिए कई कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू किया गया है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपए दिये जा रहे हैं. इस योजना के लाभुकों को अपना रोजगार आगे बढ़ाने के लिए 2 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी.

    साथ ही साल 2023 में राज्य में जाति आधारित गणना के साथ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण भी कराया था, जिसमें चिह्नित 94 लाख गरीब परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार योजनाओं और जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी. अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए वर्तमान में अलग से युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का गठन किया जा चुका है.

    समृद्ध उद्योग और सशक्त बिहार

    सात निश्चय-3 का दूसरा निश्चय ‘समृद्ध उद्योग- सशक्त बिहार’ है. इसके तहत राज्य में तेजी के उद्योगों के विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन उच्चस्तरीय समितियों का गठन किया जा चुका है. इन समितियों के गठन का मुख्य उद्देश्य है- बिहार को पूर्वी भारत का नया प्रौद्योगिकी केंद्र (Tech Hub) बनाना, बिहार को विश्वस्तरीय कार्य स्थल (Work Place) के रूप में विकसित करना और राज्य के प्रतिष्ठित उद्यमियों और प्रतिभाशाली युवाओं को राज्य के अंदर उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है.

      दरअसल, राज्य के सभी जिलों में उद्योग लगाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है. अगले 5 सालों में राज्य में कम से कम 50 लाख करोड़ का निजी निवेश सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. नई सरकार बनने के बाद राज्य में उद्योग विभाग के छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग निदेशालय का गठन किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि बंद पड़ी 9 चीनी मिलों को फेज वाइस चालू किया जाएगा. 25 नई चीनी मिलों की स्थापना भी की जाएगी.

      कृषि में प्रगति और प्रदेश की समृद्धि

      सात निश्चय-3 का तीसरा निश्चय ‘कृषि में प्रगति- प्रदेश की समृद्धि’ है. इसके तहत किसानों की आय बढ़ाने के लिए वर्ष 2024 से 2029 के लिए गठित चौथे कृषि रोड मैप के काम में और तेजी लाई जाएगी. साथ ही मखाना रोड मैप बनाकर मखाना के उत्पादन एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा दिया जाएगा. डेयरी एवं मत्स्य पालन पर विशेष जोर दिया जाएगा और राज्य के सभी गावों में दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन और हर एक पंचायत में ‘सुधा‘ बिक्री केंद्र की स्थापना की जाएगी. साथ ही हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के काम को और आगे बढ़ाया जाएगा.

        एडवांड एजुकेशन से ऐसे होगा उज्ज्वल भविष्य

        सात निश्चय-3 का चौथा निश्चय ‘उन्नत शिक्षा-उज्ज्वल भविष्य’ है. इसके तहत राज्य में अलग उच्च शिक्षा विभाग का गठन कर दिया गया है. अब राज्य के पुराने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा और राज्य में नई एजुकेशन सिटी का निर्माण भी किया जाएगा.

          सुलभ स्वास्थ्य और सुरक्षित जीवन

          सात निश्चय-3 का पांचवां निश्चय ‘सुलभ स्वास्थ्य- सुरक्षित जीवन’ है. इसके तहत प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र (Speciality Hospital) के रूप में और जिला अस्पतालों को अति विशिष्ट चिकित्सा केंद्र (Super Speciality Hospital) के रूप में विकसित किया जाएगा.

          दरअसल, राज्य के नए मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में बेहतर पढ़ाई एवं इलाज के लिए लोक-निजी भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा. दूर के ग्रामीण इलाकों में बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टरों को अलग से प्रोत्साहन की व्यवस्था और सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने की नीति लाई जाएगी.

            मजबूत आधार और आधुनिक विस्तार

            सात निश्चय-3 का छठा निश्चय ‘मजबूत आधार-आधुनिक विस्तार’ है. इसके तहत राज्य में शहरी क्षेत्रों का विस्तार और नागरिक सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. साथ ही नए आधुनिक नियोजित शहरों का विकास किया जाएगा और शहरी गरीबों के लिए सस्ते आवास की व्यवस्था की जाएगी. शहरों में आसान कनेक्टिविटी के लिए 5 नई एक्सप्रेस-वे सड़कों का निर्माण और ग्रामीण सड़कों का फेज वाइज 2 लेन में चौड़ीकरण कराया जाएगा. इसके अलावा सभी इच्छुक लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा.

            साथ ही राज्य के टूरिस्ट जगहों को विकसित कर नेशनस और इंटरनेशनल लेवल के पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले सर्किट में सभी प्रकार की सुविधाओं का विकास किया जाएगा. इसके अलावा राज्य में महत्वपूर्ण जगहों पर हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्म सिटी का निर्माण और फिल्म व्यवसाय को प्रोत्साहित किया जाएगा.

            खास बात यह भी है कि पटना में वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स सिटी के निर्माण के साथ ही राज्य के सभी जिलों में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी. राज्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया जाएगा. साथ ही प्रगति यात्रा से संबंधित 430 स्वीकृत योजनाओं और सात निश्चय-2 के बचे कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा.

              सबका सम्मान-जीवन आसान

              सात निश्चय-3 का सातवां और अंतिम निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ (Ease of Living) है. इसके तहत राज्य में आधुनिक तकनीक, नवाचार और संवेदनशील सुशासन के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिये काम किया जाएगा.

                Also Read: Samrat Choudhary: ‘माफियाओं को ठीक करना, यही मेरा काम’, सम्राट चौधरी ने अपराधियों को चेताया, ऐसा करने पर सीधे जायेंगे भीतर

                संबंधित टॉपिक्स
                Preeti Dayal

                लेखक के बारे में

                Preeti Dayal

                Contributor

                डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं. और पढ़ें

                Prabhat Khabar App :

                देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

                Download from Google PlayDownload from App Store
                Advertisement
                Sponsored Linksby Taboola
                Advertisement
                Advertisement
                Advertisement
                Advertisement