Advertisement
Home/पटना/Bihar: अवैध खनन पर शिकंजा, रोजाना लक्ष्य तय करने का निर्देश, 10 जिलों को जारी हुआ शो-कॉज नोटिस

Bihar: अवैध खनन पर शिकंजा, रोजाना लक्ष्य तय करने का निर्देश, 10 जिलों को जारी हुआ शो-कॉज नोटिस

16/12/2025
Bihar: अवैध खनन पर शिकंजा, रोजाना लक्ष्य तय करने का निर्देश, 10 जिलों को जारी हुआ शो-कॉज नोटिस
Advertisement

Bihar News: खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर स्पष्ट किया कि कार्य में कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. राजस्व वसूली में खराब प्रदर्शन करने वाले 10 जिलों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है. साथ ही सभी जिलों को दैनिक लक्ष्य तय कर स्पष्ट कार्ययोजना के साथ काम करने का निर्देश दिया गया.

Bihar News: खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक मनेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उन्होंने साफ कहा कि तय लक्ष्य के अनुसार राजस्व की वसूली विभाग की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इस काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

10 जिलों से मांगा जवाब

बैठक में राज्य के सभी जिलों के खनिज विकास अधिकारी और सहायक निदेशक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. निदेशक ने राजस्व संग्रह की समीक्षा की और जो जिले लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं, उन्हें कड़ी चेतावनी दी. साथ ही सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 10 जिलों से जवाब तलब करने का निर्देश दिया.

अवैध खनन पर तेज होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि अवैध खनन और अवैध परिवहन के खिलाफ छापेमारी तेज की जाए और जुर्माने की वसूली सुनिश्चित की जाए, ताकि राजस्व में सुधार हो. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि महीने के अंत का इंतजार न करें, बल्कि रोजाना लक्ष्य तय कर उसे पूरा करें.

कार्रवाई का आदेश

निदेशक ने सभी जिलों को स्पष्ट कार्ययोजना बनाने और स्थानीय थानों के सहयोग से प्रभावी कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा जब्त किए गए वाहनों और बालू की नीलामी जल्द से जल्द कराने, भंडारण लाइसेंस से जुड़े लंबित मामलों का त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिए गए.

Also read: बालू और जमीन माफियाओं की अब खैर नहीं, DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में बनी STF

टेन्डर की प्रक्रिया में लाए तेजी

बैठक में यह भी कहा गया कि बालूघाटों के टेंडर की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और सभी ईंट भट्ठों का निरीक्षण कर रॉयल्टी जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए जाएं. विभाग ने साफ संकेत दिया कि राजस्व लक्ष्य हासिल करने में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

संबंधित टॉपिक्स
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

Nishant Kumar

Contributor

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement