Advertisement
Home/पटना/Zoo winter preparation : अजगर को कंबल, चिंपांज़ी को च्यवनप्राश! इस जू में जानवरों की ‘विंटर वेलनेस’ शुरू

Zoo winter preparation : अजगर को कंबल, चिंपांज़ी को च्यवनप्राश! इस जू में जानवरों की ‘विंटर वेलनेस’ शुरू

Zoo winter preparation : अजगर को कंबल, चिंपांज़ी को च्यवनप्राश! इस जू में जानवरों की ‘विंटर वेलनेस’ शुरू
Advertisement

पटना जू में सर्दी को लेकर अलर्ट है. अजगर कंबल में, चिंपांज़ी च्यवनप्राश खाकर कर वार्मअप कर रहे हैं. हीटर–कंबल–स्पेशल डाइट से जानवरों की सर्दी पर जीत की तैयारी है.

Zoo winter preparation : राजधानी पटना में इन दिनों पारा गिरा हुआ है. ठंड बढ़ते ही चिड़ियाघर के जानवरों की भी ‘विंटर केयर’ शुरू हो गई है. मगर संजय गांधी जैविक उद्यान इन दिनों चर्चा में है. ऐसा इस लिए क्‍योंकि यहां देश–विदेश से लाए गए वन्यजीवों को ठंड से बचाने का इंतेजाम किया जा रहा है. उनके लिए हीटर, नाइट हाउस, कंबल और स्पेशल डाइट जैसी व्‍यवस्‍था की जा रही हैं. जू प्रशासन का कहना है कि इस बार तैयारी पहले से ज्‍यादा अच्‍छी और हाई–टेक की जा रही है, ताकि किसी भी जानवर को शीतलहर से परेशानी न हो.

नाइट हाउस में हीटर–प्लेटफॉर्म, ताकि पैरों को न लगे ठंड

जू निदेशक हेमंत पाटिल के अनुसार, हर इंक्लोजर में नाइट हाउस एक्टिव कर दिए गए हैं. जानवरों के सेल्स के अंदर लकड़ी के प्लेटफॉर्म लगाए गए हैं. जिससे जानवरों का शरीर सीधी ठंडी जमीन से न छुए. साथ ही ऑयल हीटर भी चलाए जा रहे हैं, ताकि सेल्‍स के अंदर का तापमान सामान्य बना रहे.

अजगर भी गर्म कंबल में सर्दी काटेगा!

बढ़ती ठंड को देखते हुए बंदर, लंगूर, चिंपांज़ी, हूलॉक गिब्बन और लॉयन-टेल मकाक को ठंड से बचाने के लिए गर्म कंबल दिए जा रहे हैं. सरीसृपों में जैसे अजगर, कोबरा, वाइपर, धामीन के लिए भी अलग व्‍यवस्‍था की गई है. इनके सेल में फर्श पर कंबल बिछाए गए हैं. इससे उनके शरीर का तापमान स्थिर रहेगा. सरीसृपों के लिए हीटिंग बल्ब की भी व्‍यवस्‍था की गई है. यानी इस बार अजगर भी गर्म कंबल में सर्दी काटेगा!

पक्षियों के बाड़े को पुआल से किया गया गर्म.

हाथियों को हो रही सरसों तेल की मालिश

पटना जू के हाथियों को तो राजसी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. इन्‍हें सरसों के तेल की मालिश की जा रही है. ताकि इनके शरीर में गर्मी बनी रहे. इसके अलावा खाने के लिए गन्‍ना और सोयाबीन दिया जा रहा है. इसके अलावा हाथियों को मौसमी फल भी दिए जा रहे हैं ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता में कोई कमी न हो. इसे अलावा उबला धान भी दिया जा रहा है.

शाकाहारी जानवरों के लिए पुआल का मोटा बेड

शाकाहारी वन्यजीवों जैसे हिरण, नीलगाय, जिराफ आदि के लिए इंक्लोजर में पुआल का मोटा बेड तैयार किया गया है. ताकि इन जीवों को आराम और गर्मी दोनों मिल सके. पूर्वी और पश्चिमी शीतलहर रोकने के लिए इनके बाड़े में घास, फूस और बांस की चचरी से घेराव भी किया गया है.

चिंपांज़ी की स्पेशल डाइट में च्यवनप्राश से लेकर आंवला मुरब्बा

जू प्रशासन ने इस बार जानवरों की डाइट में कई विटामिन–रिच आइटम जोड़े हैं. चिंपांज़ी और प्राइमेट्स को दिए जा रहे हैं. इनकी डाइट में च्यवनप्राश, शहद, गुड़ की खीर, आंवला मुरब्बा और मौसमी फल को शामिल किया गया है. वहीं, भालुओं को शहद, अंडा, गन्ना, गुड़ की खीर और ताजे फल दिए जा रहे हैं. मांसाहारी प्रजातियों के भोजन की मात्रा भी बढ़ा दी गई है. ताकि उनके प्रोटीन की कमी पूरी हो सके.

अजगर के लिए गर्म लाइट की हुई व्‍यवस्‍था.

पक्षियों के घर ढके गए

ठंडी हवा से बचाव के लिए पक्षियों के इंक्लोजर को प्लास्टिक शीट और एगरोनेट से ढक दिया गया है. लेकिन रोशनी और वेंटिलेशन की व्‍यवस्‍था रखी गई है. इसके अलावा सभी इंक्लोजर पर लगातार 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. ताकि कोई भी जीव बीमार न पड़े और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मेडिकेशन और टेम्परेचर एडजस्टमेंट हो सके.

Also Read : बिहार की अन्‍य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Keshav Suman Singh

लेखक के बारे में

Keshav Suman Singh

Contributor

बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी। और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement