Advertisement
Home/पूर्णिया/विद्यालय में पर्यावरण को ले ‘नो प्लास्टिक’ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विद्यालय में पर्यावरण को ले ‘नो प्लास्टिक’ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विद्यालय में पर्यावरण को ले ‘नो प्लास्टिक’ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Advertisement

पूर्णिया

पूर्णिया. कसबा के जनकबाग कुल्लाखास प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के अंतर्गत नो प्लास्टिक विषय पर रचनात्मक एवं जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया. पर्यावरण संरक्षण को जीवनशैली से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा और व्यवहार में उतारा. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पुराने कागज़ और बेकार प्लास्टिक बोतलों का पुनः उपयोग करते हुए सुंदर आर्ट एंड क्राफ्ट सामग्री तैयार की. कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा बनाए गए पेपर बैग प्लास्टिक बैग के स्थान पर पर्यावरण अनुकूल विकल्प के रूप में प्रस्तुत किए गए. बच्चों ने बेकार बोतलों से बनाए गए फूलदान, पेन स्टैंड एवं सजावटी क्राफ्ट ने रीयूज़ और रीसायकल का सशक्त संदेश दिया. ब्लैकबोर्ड पर मिशन लाइफ से जुड़े संदेश, स्वस्थ जीवनशैली अपनाना, कचरा कम करना, जल संरक्षण करना और प्लास्टिक का प्रयोग घटाने जैसीगतिविधियों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किए गए. इन गतिविधियों से बच्चों में रचनात्मकता, टीम वर्क, आत्मविश्वास और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का विकास हुआ. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को यह संदेश दिया गया कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन की गतिविधि नहीं बल्कि हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए. विद्यालय परिवार ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया. यह जानकारी देते हुए विद्यालय की शिक्षिका पूजा बोस ने बताया कि इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के अंतर्गत किया गया. यह आयोजन स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक मुक्त भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है. उन्होने बताया कि इसके जरिये यह संदेश दिया गया कि नो प्लास्टिक अपनाएं, रचनात्मक बनें और धरती को सुरक्षित बनाएं.यह सराहनीय कार्य मे विद्यालय के करीब 10 छात्र-छात्राएं शामिल है. इसमें कक्षा तीन के वैष्णवी कुमारी, रानी कुमारी, बालवीर कुमार, कक्षा चार के ज्योति कुमारी, करिश्मा कुमारी और कक्षा पांच के प्रिया कुमारी,शिवम कुमार,राजकुमार, आदित्य कुमार शामिल हैं. फोटो. 16 पूर्णिया 17- जागरूकता कार्यक्रम में शामिल स्कूल के बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

AKHILESH CHANDRA

लेखक के बारे में

AKHILESH CHANDRA

Contributor

AKHILESH CHANDRA is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement