Advertisement
Home/पूर्णिया/IPL 2026 Auction: बिहार के दो लालों पर बरसी खुशियां, मुंबई इंडियंस और केकेआर में मिली जगह

IPL 2026 Auction: बिहार के दो लालों पर बरसी खुशियां, मुंबई इंडियंस और केकेआर में मिली जगह

16/12/2025
IPL 2026 Auction: बिहार के दो लालों पर बरसी खुशियां, मुंबई इंडियंस और केकेआर में मिली जगह
Advertisement

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में बिहार के लिए खुशी की बड़ी खबर सामने आई है. सुपौल के मोहम्मद इजहार और पूर्णिया के सार्थक रंजन को नामी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में शामिल किया है.

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में बिहार के लिए गर्व का पल सामने आया है. राज्य के दो उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को देश की नामी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में शामिल किया है. सुपौल के वीरपुर निवासी मोहम्मद इजहार को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा है, जबकि पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पुत्र सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपने खेमे में शामिल किया है. इन दोनों खिलाड़ियों की सफलता से पूरे बिहार में खुशी और उत्साह का माहौल है.

मोहम्मद इजहार की कहानी संघर्ष और मेहनत की मिसाल

सुपौल जिले के वीरपुर जैसे छोटे कस्बे से निकलकर आईपीएल तक पहुंचने वाले मोहम्मद इजहार की कहानी संघर्ष और मेहनत की मिसाल है. वे वर्तमान में सुपौल जिला टीम और बिहार राज्य टीम की ओर से खेल रहे हैं. घरेलू टूर्नामेंटों में उनकी निरंतर अच्छी बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा.

सीमित संसाधनों के बावजूद इजहार ने कभी अपने सपनों से समझौता नहीं किया. स्थानीय मैदानों पर कड़ी मेहनत, अनुशासन और सीखने की लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. मुंबई इंडियंस जैसी सफल टीम से जुड़ना उनके करियर के लिए बड़ा मौका माना जा रहा है, जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव मिलेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सार्थक रंजन के बारे में जानिए

दूसरी ओर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने भी आईपीएल 2026 के ऑक्शन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. अबू धाबी के एतिहाद एरीना में हुए ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा.

सार्थक एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं. उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में करीब 448 रन बनाए थे. खासतौर पर 58 गेंदों में लगाए गए शतक ने उन्हें चर्चा में ला दिया था.

दोनों खिलाड़ियों ने साबित किया है कि प्रतिभा किसी बड़े शहर की मोहताज नहीं होती. मेहनत, लगन और निरंतर प्रदर्शन के दम पर छोटे शहरों से भी आईपीएल जैसे बड़े मंच तक पहुंचा जा सकता है. मोहम्मद इजहार और सार्थक रंजन की सफलता बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में शुरू होगा बुलडोजर एक्शन, 12 अवैध घरों पर होगी कार्रवाई

संबंधित टॉपिक्स
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

Paritosh Shahi

Contributor

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement