Advertisement
Home/पूर्णिया/बरकरार रहे पर्यवेक्षण गृह की नियमित जांच की व्यवस्था : अवर सचिव

बरकरार रहे पर्यवेक्षण गृह की नियमित जांच की व्यवस्था : अवर सचिव

बरकरार रहे पर्यवेक्षण गृह की नियमित जांच की व्यवस्था : अवर सचिव
Advertisement

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अवर सचिव लक्ष्मी चंद ने पूर्णिया के पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया.

मंत्रालय के अवर सचिव ने किया पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण

पूर्णिया. भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अवर सचिव लक्ष्मी चंद ने पूर्णिया के पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने व्यवस्था पर संतोष जताया. उच्च न्यायालय द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार, पर्यवेक्षण गृह का जिला के वरीय पदाधिकारी द्वारा की जा रही नियमित जांच को लेकर अवर सचिव श्री चंद ने प्रसन्नता जतायी और इस व्यवस्था को बरकरार रखने का निदेश दिया. इससे पहले जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अमरेश कुमार द्वारा सचिव का स्वागत किया गया.

सहायक निदेशक ने बताया कि पर्यवेक्षण गृह में कुल 92 बच्चे आवासित हैं जो पूर्णिया और कटिहार जिले के हैं. सचिव द्वारा गृह में बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं को लेकर हर्ष व्यक्त किया गया. उन्होंने कहा कि गृह में आवासित बच्चों को सरकार द्वारा सारी सुविधायें अधीक्षक की देखरेख में मिल रही हैं. गृह में बच्चों को मिल रही आवासन, बिछावन, वस्त्र, भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कला एवं शिल्प तथा कंप्यूटर शिक्षा, पुस्तकालय सेवा तथा सभी आवश्यक सुविधाएं बच्चों को मिल रहीं हैं. निरीक्षण के दौरान चिकित्सकीय सुविधा भी संतोषजनक पायी गयी. सहायक निदेशक श्री कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त शिक्षक के माध्यम से गृह के सभी बच्चों को वर्गवार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट बोर्ड के बच्चों के लिए अलग से शिक्षा का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही बच्चों के चिकित्सा के लिए दैनिक आधार पर अनुभवी चिकित्सकों एवं एएनएम तथा लैब टेक्निशियन की प्रतिनियुक्ति की गयी है. माननीय सचिव द्वारा पर्यवेक्षण गृह का इसके साथ ही पर्यवेक्षण गृह परिसर अवस्थित बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय का भी उन्होंने निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

AKHILESH CHANDRA

लेखक के बारे में

AKHILESH CHANDRA

Contributor

AKHILESH CHANDRA is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement