Advertisement
Home/सासाराम/sasaram News : नये साल में जिले में जमीनों का नया सर्किल रेट होगा लागू, तैयारी

sasaram News : नये साल में जिले में जमीनों का नया सर्किल रेट होगा लागू, तैयारी

15/12/2025
sasaram News : नये साल में जिले में जमीनों का नया सर्किल रेट होगा लागू, तैयारी
Advertisement

जमीन और फ्लैटों की कीमतों का किया जा रहा पुनर्मूल्यांकन

सासाराम ग्रामीण़ नववर्ष-2026 में जिले के भूमि बाजार की तासीर एक बार फिर बदलने वाली है, क्योंकि राज्य सरकार नये सर्किल रेट (एमवीआर) को जनवरी से लागू करने की अंतिम तैयारी में जुट चुकी है. जमीन रजिस्ट्री से जुड़ी यह कवायद न सिर्फ प्रशासनिक है, बल्कि आम लोगों की जेब और रियल एस्टेट की सियासत दोनों पर गहरा असर डालने वाली है. जिले में नगर निगम, नगर पार्षद व नगर पंचायत में भी जमीन और फ्लैट की कीमतों का पुनर्मूल्यांकन तेज़ी से किया जा रहा है. आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि यदि संशोधित एमवीआर लागू होता है, तो जमीन की रजिस्ट्री तीन गुना तक महंगी हो सकती है. अनुमान है कि दो सौ से तीन सौ सर्किल रेट तक बढ़ोतरी संभावित है. जिला निबंधन कार्यालय इलाके-वार रिपोर्ट तैयार कर रहा है, ताकि हर क्षेत्र की जमीन का मूल्य वर्तमान बाजार दर के अनुरूप तय किया जा सके. अधिकारियों के मुताबिक वर्ष-2013 से सर्किल रेट में कोई वृद्धि नहीं हुई, जबकि इस बीच कई लोकेशन की कीमतें आसमान छू चुकी हैं. ऐसे में सरकार का जोर उन इलाकों पर है, जहां खरीद-बिक्री ज्यादा है, ताकि राजस्व में बढ़ोतरी की जा सके. नगर निगम के क्षेत्रों में इस बढ़ोतरी का सर्वाधिक प्रभाव पड़ने वाला है. बताया जा रहा है कि वार्डों की सड़कों की लिस्टिंग, सड़क चौड़ाई, लोकेशन, अवसंरचना की उपलब्धता और विकास स्तर के आधार पर दरें तय की जा रही हैं. पुनरीक्षण के बाद कई पुराने मौजों की संख्या भी बढ़ जायेगी, जिससे जमीन की कैटेगरीकरण और अधिक स्पष्ट हो सकेगा. चार अहम मानकों पर नया एमवीआर तैयार किया गया है, जिनमें बाजार दर को आधार बनाकर नए सर्किल रेट का प्रस्ताव है, तो ऐसे वार्ड जहां एमवीआर और मौजूदा बाजार दर में भारी अंतर, भूमि का वर्गीकरण-2017 के मानकों पर, औद्योगिक क्षेत्रों के लिए अलग श्रेणी बन रही विभाग हर दिन वार्ड के अनुसार रिपोर्ट तैयार कर भेज रहा है. सूत्र बताते हैं कि जनवरी या फरवरी तक इसे लागू कर दिया जायेगा. एक बार नया एमवीआर लागू होते ही जमीन की रजिस्ट्री न केवल महंगी होगी, बल्कि निवेश, खरीद-बिक्री, बिल्डर प्रोजेक्ट और हाउसिंग मार्केट में भी काफी हलचल देखने को मिलेगी. कुल मिलाकर, नया वर्ष जिले के रियल एस्टेट सेक्टर के लिए कीमतों में उबाल और राजस्व में इजाफा का पैगाम लेकर आने वाला है. इस संबंध में जिला अवर निबंधन पदाधिकारी ऋषिकेश शाहपुरी ने बताया कि जिले के मौजावार रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसको लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

PANCHDEV KUMAR

लेखक के बारे में

PANCHDEV KUMAR

Contributor

PANCHDEV KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement