Advertisement
Home/सिवान/23.75 करोड़ से होगा 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण

23.75 करोड़ से होगा 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण

23.75 करोड़ से होगा 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण
Advertisement

आधुनिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस होगी क्रिटिकल केयर यूनिट, सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिलान्यास

सीवान . सदर अस्पताल परिसर में 23.75 करोड़ की लागत से 50 बेड वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण होगा. बुधवार को सूबे के विधि व स्वास्थ्य मंत्री सह सदर विधायक मंगल पांडेय ने इसकी आधारशिला रखी. इसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर रिमोट से शिलापट्ट का अनावरण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विधायक निर्वाचित होने के मात्र 15 दिनों के अंदर जिले में विकास कार्यों की शुरुआत कर दी गयी है. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की जानकारी देते हुए बताया कि सदर अस्पताल में पहले से चल रहे मॉडल अस्पताल, मदर-चाइल्ड हॉस्पिटल के अलावा यह नया ब्लॉक जुड़ने से बेड की संख्या काफी बढ़ जाएगी. आगामी एक महीने में 24 योजनाओं का उद्घाटन होगा, जिसमें 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं, जिनकी लागत लगभग 8.5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, दरौली में 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. कृषि विभाग से संबंधित महाराजगंज में अनुमंडलीय कार्यालय और अन्य सुविधाओं का भी शिलान्यास एवं उद्घाटन जनवरी में होगा. कुल मिलाकर, स्वास्थ्य और अन्य विभागों में 164 करोड़ रुपये की योजनाओं का टेंडर हो चुका है, जिनका कार्य शीघ्र शुरू होगा. मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि सीवान की जनता के समर्थन से एनडीए की सरकार में जिले को हर विभाग से अधिक से अधिक योजनाएं मिलेंगी.

24 घंटे मिलेंगी आपातकालीन सेवाएं

क्रिटिकल केयर ब्लॉक इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड मानकों के अनुरूप निर्मित किया जाएगा. इसमें मरीजों के लिए 24×7 आपातकालीन सेवाएं, आधुनिक आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, लेबर डिलीवरी रूम सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. निर्माण योजना के तहत भूतल पर रजिस्ट्रेशन एरिया, प्रतीक्षा कक्ष, 4 शैय्या की आपातकालीन वार्ड, चार शैय्या का मातृ एवं शिशु कक्ष तथा दो शैय्या का एलडीआर कक्ष बनाया जाएगा. वहीं, प्रथम तल पर दो शैय्या की डायलिसिस यूनिट और दो शैय्या का आइसोलेशन वार्ड होगा. इसके अलावा द्वितीय तल पर 16 शैय्या वाला आइसीयू, 2 अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, तथा 4 शैय्या का प्री और पोस्ट रिकवरी कक्ष प्रस्तावित है. इससे गंभीर मरीजों का इलाज स्थानीय स्तर पर ही हो सकेगा और पटना रेफर करने की जरूरत कम होगी.

कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधि व अधिकारी

शिलान्यास समारोह में दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, बड़हरिया विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल, दरौली विधायक विष्णुदेव पासवान, महाराजगंज विधायक हेमनारायण साह, एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, अभिमन्यु सिंह, राहुल तिवारी, महादेव पासवान, रिजवान अहमद, अशरफ अंसारी, जितेश सिंह, संजय पांडे, शिवधारी दुबे, सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद, बीएमएसआईसीएल के अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह व विशाल सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Shashi Kant Kumar

लेखक के बारे में

Shashi Kant Kumar

Contributor

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement