Advertisement
Home/सिवान/siwan news : वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं, तो लगेगा जुर्माना

siwan news : वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं, तो लगेगा जुर्माना

16/12/2025
siwan news : वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं, तो लगेगा जुर्माना
Advertisement

siwan news : कोहरे की वजह से बढ़ जाते हैं सड़क हादसे, रिफ्लेक्टिव टेप करेगा बचाव

siwan news : सीवान. जिले में सर्दी और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं एवं जनहानि की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

कम विजिबिलिटी, हेडलाइट की चमक, तेज गति तथा भारी वाहनों के स्पष्ट न दिखने के कारण रात एवं सुबह के समय दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं. इसी गंभीर परिस्थिति को देखते हुए जिले में रिफ्लेक्टिव टेप जांच अभियान चलाया जायेगा. परिवहन विभाग के अनुसार जाड़े के दिनों में कोहरे की वजह से सड़क हादसे बढ़ने की आशंका ज्यादा रहती है. इस तरह के सड़क हादसों में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गयी है. सुरक्षित वाहन चलाने के लिए आमजन को जागरूक करने को कहा गया है.

बताया जाता है कि जाड़े के मौसम में कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राज्य परिवहन विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी है. अगर वाहन जांच के दौरान जिन वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाया हुआ नहीं पाया गया, तो उन वाहनों पर जुर्माना लगाया जायेगा. हालांकि कोहरे के दौरान सुरक्षित वाहन परिचालन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाने तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाने को निर्देशित किया गया है. इधर दिन-प्रतिदिन ठंड बढ़ती जा रही है. सुबह और शाम में कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतते हुए वाहन चलाने की आवश्यकता है.

कोहरे से विजिबिलिटी कम हो जाने के कारण नहीं दिखते वाहन

बता दें कि जाड़े के दिनों में कोहरे के कारण सड़क हादसे के मामले बढ़ जाते हैं. कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों की जान चली जाती हैं. कोहरे की वजह से एक वाहन को दूसरे को देख पाना भी मुश्किल रहता है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है और गाड़ी एकदम सामने आने के बाद दिखायी पड़ती है. इसी में कमी लाने के लिए राज्य परिवहन विभाग द्वारा कई मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए एडवाइजरी जारी की गयी है.

क्या कहते हैं जिम्मेदार

प्रभारी डीटीओ अमर ज्योति ने कहा कि रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए अभियान चलाया जायेगा, वहीं, जो नहीं लगाये हैं उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

SHAILESH KUMAR

लेखक के बारे में

SHAILESH KUMAR

Contributor

SHAILESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement