Advertisement
Home/Business/Aaj Ka Chandi Ka Bhav: चांदी ने तोड़ा हर रिकॉर्ड, 65.35 डॉलर पर हावी, निवेशक रह गये दंग

Aaj Ka Chandi Ka Bhav: चांदी ने तोड़ा हर रिकॉर्ड, 65.35 डॉलर पर हावी, निवेशक रह गये दंग

17/12/2025
Aaj Ka Chandi Ka Bhav: चांदी ने तोड़ा हर रिकॉर्ड, 65.35 डॉलर पर हावी, निवेशक रह गये दंग
Advertisement

Aaj Ka Chandi Ka Bhav: आज चांदी ने अपने सबसे ऊंचे स्तर को छू लिया है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 65.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची है. अमेरिका के रोजगार आंकड़े और फेडरल रिजर्व की नीति ने कीमतों को प्रभावित किया है. भारत में चांदी के दाम शहरों के हिसाब से 1,99,100 से 2,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक हैं. हालांकि बिक्री में 10% गिरावट आई है, लेकिन पेंशन फंड्स के निवेश और संभावित ब्याज दर कटौती से चांदी की मांग और बढ़ सकती है. निवेशकों के लिए यह समय चांदी पर नजर रखने का महत्वपूर्ण मौका है.

Aaj Ka Chandi Ka Bhav: आज यानी 17 दिसंबर 2025 को चांदी की कीमतें अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 65.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. यह पिछले दिन की तुलना में 2.49 प्रतिशत और पिछले हफ्ते की तुलना में 5.52 प्रतिशत ज्यादा है.

क्या वजह है चांदी की तेजी की?

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका से आने वाले लेबर मार्केट के आंकड़े और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों की नीति का असर चांदी की कीमतों पर पड़ रहा है. अगर रोजगार के आंकड़े कमजोर दिखते हैं, तो निवेशक सुरक्षित निवेश की तरफ बढ़ते हैं और चांदी जैसी कीमती धातु की मांग बढ़ जाती है.

भारत में चांदी के दाम कितने हैं?

एमसीएक्स पर चांदी का भाव 1,97,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कुछ दिनों में दामों में उतार-चढ़ाव देखा गया है. शहरों के हिसाब से कीमतों में थोड़ा अंतर है. जैसे चेन्नई, हैदराबाद और केरल में चांदी 2,11,000 रुपये है जबकि मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में 1,99,100 रुपये प्रति किलोग्राम है.

क्या मांग कम हो रही है?

हालांकि दाम ऊंचे हैं, लेकिन सालाना बिक्री में गिरावट देखी गई है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, नवंबर 2025 में घरेलू बाजार में चांदी की बिक्री में 10 प्रतिशत की कमी आई है.

आगे का नजरिया क्या है?

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरें स्थिर रखता है या कटौती करता है, तो चांदी की कीमतें और बढ़ सकती हैं. इसके अलावा, भारत में पेंशन फंड अब गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं, जिससे निवेश की मांग और बढ़ सकती है.

Also Read: Aaj Ka Sone Ka Bhav: रुपये की कमजोरी का असर, सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल

संबंधित टॉपिक्स
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

Soumya Shahdeo

Contributor

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement

EMI Calculator

500,000
10.5%
5 Years
Monthly EMI0
Total Interest0
Total Amount0
Advertisement
Advertisement
Advertisement