अपने पसंदीदा शहर चुनें

मोदी सरकार के मंत्री के पास बंदूक तो किसी की क्रिप्टोकरेंसी से भरी तिजोरी, जानें कौन कितना अमीर

Prabhat Khabar
11 Sep, 2025
मोदी सरकार के मंत्री के पास बंदूक तो किसी की क्रिप्टोकरेंसी से भरी तिजोरी, जानें कौन कितना अमीर

Billionaire Ministers: मोदी सरकार के मंत्रियों की 2024-25 की संपत्ति घोषणा ने सबको चौंका दिया है. किसी मंत्री के पास बंदूक और पुराना स्कूटर है तो कोई क्रिप्टोकरेंसी में लाखों का निवेश किए बैठा है. नितिन गडकरी की विंटेज कार, निर्मला सीतारमण के म्यूचुअल फंड, राव इंद्रजीत सिंह के सोने-चांदी के गहने और अन्नपूर्णा देवी के हथियारों समेत करोड़ों की संपत्तियां सामने आईं. पीएमओ की वेबसाइट पर दर्ज इस विवरण से मंत्रियों की पारंपरिक और असामान्य संपत्तियों की झलक साफ दिखाई देती है.

Billionaire Ministers: मोदी सरकार के किसी मंत्री के पास बंदूक है, तो किसी की तिजोरी क्रिप्टो करेंसी से भरी है. इनके पास सोने-चांदी के गहने, म्यूचुअल फंड और खेतीहर जमीन जैसी आम पारंपरिक संपत्तियों के साथ-साथ असामान्य संपत्तियां भी हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों की वर्ष 2024-25 की संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया गया है. इसमें मंत्रियों की संपत्तियों में क्रिप्टोकरेंसी, पुराने वाहन, सोने-चांदी के आभूषण, बंदूकें और म्यूचुअल फंड जैसे विविध निवेश शामिल हैं.

जयंत चौधरी का क्रिप्टोकरेंसी में निवेश

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में कौशल विकास राज्य मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 31 मार्च 2025 तक 21.31 लाख रुपये मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी होल्डिंग्स का खुलासा किया है. उनकी पत्नी चारु सिंह ने भी 22.41 लाख रुपये की डिजिटल एसेट होल्डिंग्स घोषित की हैं. वह अकेले ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने क्रिप्टोकरेंसी को अपनी संपत्ति के रूप में दर्ज किया है.

वीरेंद्र कुमार के पास पुराना स्कूटर और रिवॉल्वर

इसके साथ ही, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने अपनी संपत्तियों में 37 साल पुराना स्कूटर और एक रिवॉल्वर भी शामिल किया है. यह उनके निवेशों की अनूठी झलक पेश करता है.

निर्मला सीतारमण के पास गहने और म्यूचुअल फंड में निवेश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी संपत्ति की घोषणा में 27 लाख रुपये से अधिक मूल्य के गहने और 19 लाख रुपये से अधिक के म्यूचुअल फंड निवेश की जानकारी दी है. उनके पास एक दोपहिया वाहन भी है.

राव इंद्रजीत सिंह के पास सोने-चांदी के खजाने

सोने-चांदी के शौकीन मंत्रियों में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी शामिल हैं. उनके पास सोने-चांदी के गहनों का खजाना है. उन्होंने अपनी संपत्ति में 1.2 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 1,679 ग्राम सोने के आभूषण, 10 किलोग्राम चांदी और हीरे के गहने घोषित किए.

नितिन गडकरी के पास 31 साल पुरानी कार

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की संपत्तियों में 31 साल पुरानी एम्बेसडर कार समेत तीन गाड़ियां शामिल हैं. उन्होंने 37 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण घोषित किए. उनकी पत्नी कंचन नितिन अधिकारी ने भी 28 लाख रुपये से अधिक के सोने के गहने घोषित किए.

अन्नपूर्णा देवी के रिवॉल्वर और ट्रैक्टर

महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपनी संपत्ति में रिवॉल्वर, राइफल और ट्रैक्टर का जिक्र किया है. इसके साथ ही उन्होंने करीब 1 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड निवेश की घोषणा की है. वहीं, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने एक बंदूक, एक रिवॉल्वर और 67 लाख रुपये से अधिक के सोने के आभूषण घोषित किए.

इसे भी पढ़ें: आयकरदाताओं को बड़ी राहत! आईटीआर फाइल करने के लिए बढ़ सकती है डेडलाइन

एल मुरुगन के पास सोने के गहने और स्कूटी

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने 74 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण और एक स्कूटी की जानकारी दी. रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने 1997 मॉडल की मारुति एस्टीम कार और एक पिस्तौल को अपनी संपत्ति में शामिल किया.

इसे भी पढ़ें: Farmers Income: किसानों की बढ़ेगी अब कमाई, सरकार ने किया तगड़ा इंतजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store