Advertisement
Home/Business/मुंह में जाते पिघल जाएगा आईटीसी सनफीस्ट मॉम्स का ये बिस्कुट, मिलेगा घी-मेवों का भरपूर स्वाद!

मुंह में जाते पिघल जाएगा आईटीसी सनफीस्ट मॉम्स का ये बिस्कुट, मिलेगा घी-मेवों का भरपूर स्वाद!

मुंह में जाते पिघल जाएगा आईटीसी सनफीस्ट मॉम्स का ये बिस्कुट, मिलेगा घी-मेवों का भरपूर स्वाद!
Advertisement

Sunfeast Biscuit: आईटीसी फूड्स ने सनफीस्ट मॉम्स मैजिक घी रोस्टेड नट्स कुकीज लॉन्च की हैं, जो घी में भुने काजू और बादाम के भरपूर स्वाद से तैयार की गई हैं. यह नई पेशकश भारतीय रसोई की पारंपरिक खुशबू और मां के हाथों के स्वाद से प्रेरित है. ब्रांड ने इस लॉन्च के साथ एक भावनात्मक टीवीसी भी पेश किया है, जो बचपन की यादों और माँ के प्यार से जुड़े एहसास को दर्शाता है.

Sunfeast Biscuit: कुछ खुशबू ऐसी होती है, जो सिर्फ घर को नहीं महकातीं, बल्कि दिल में बस जाती है. भारतीय घरों में घी और मेवों की खुशबू ऐसी ही एक याद है, जो मां के प्यार, अपनापन और परंपरा की कहानी बताती है. इसी भावनात्मक जुड़ाव को आईटीसी फूड्स ने अपनी नई पेशकश सनफीस्ट मॉम्स मैजिक घी रोस्टेड नट्स कुकीज के जरिए दोबारा लॉन्च किया है.

घी में भुने मेवों से बना खास स्वाद

आईटीसी फूड्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सनफीस्ट की यह नई कुकी काजू और बादाम जैसे चुनिंदा मेवों से तैयार की गई है, जिन्हें सुनहरे घी में भूनकर बनाया गया है. भारतीय रसोई में पीढ़ियों से यह माना जाता रहा है कि घी में भुने मेवे किसी भी व्यंजन का स्वाद कई गुना बढ़ा देते हैं. घी की खुशबू, मेवों का क्रंच और कुकी की नरमी इन तीनों का मेल इस प्रोडक्ट को खास बनाता है. यह कुकी मुंह में जाते ही घुल जाती है और एक जाना-पहचाना स्वाद छोड़ जाती है.

परंपरा और भावनाओं से जुड़ा है ब्रांड का आइडिया

सनफीस्ट मॉम्स मैजिक हमेशा से मां के हाथों के बने स्वाद और भावनाओं को दर्शाता रहा है. इस नए वेरिएंट के साथ ब्रांड ने उसी परंपरा को आगे बढ़ाया है. इसका उद्देश्य सिर्फ एक नया फ्लेवर पेश करना नहीं, बल्कि उन यादों को ताजा करना है, जो घी में भुने मेवों से जुड़ी होती हैं और बचपन की ओर ले जाती हैं.

क्या कहती है आईटीसी फूड्स

आईटीसी लिमिटेड के फूड्स डिवीजन की बिस्कुट्स एंड कन्फेक्शनरीज की बीयू चीफ एग्जीक्यूटिव कविता चतुर्वेदी के अनुसार, घी में मेवे भूनना भारतीय खाना पकाने की सबसे खास तकनीकों में से एक है. मॉम्स मैजिक घी रोस्टेड नट्स कुकीज के जरिए ब्रांड उसी एहसास को कुकी के रूप में पेश करना चाहता है, ताकि हर बाइट में मां के हाथों का प्यार और अपनापन महसूस हो.

इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका! ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल नहीं करेगी सरकार

देशभर में उपलब्धता

सनफीस्ट मॉम्स मैजिक घी रोस्टेड नट्स कुकीज अब पूरे भारत में रिटेल स्टोर्स और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं. यह नया प्रोडक्ट स्वाद के साथ-साथ भावनाओं का भी अनुभव कराने का वादा करता है.

इसे भी पढ़ें: डिजिटलीकरण से पहले नींव मजबूत क्यों कर रहीं ग्लोबल कंपनियां? स्टैंडर्ड चार्टर्ड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

KumarVishwat Sen

Contributor

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement

EMI Calculator

500,000
10.5%
5 Years
Monthly EMI0
Total Interest0
Total Amount0
Advertisement
Advertisement
Advertisement