Sunfeast Biscuit: कुछ खुशबू ऐसी होती है, जो सिर्फ घर को नहीं महकातीं, बल्कि दिल में बस जाती है. भारतीय घरों में घी और मेवों की खुशबू ऐसी ही एक याद है, जो मां के प्यार, अपनापन और परंपरा की कहानी बताती है. इसी भावनात्मक जुड़ाव को आईटीसी फूड्स ने अपनी नई पेशकश सनफीस्ट मॉम्स मैजिक घी रोस्टेड नट्स कुकीज के जरिए दोबारा लॉन्च किया है.
घी में भुने मेवों से बना खास स्वाद
आईटीसी फूड्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सनफीस्ट की यह नई कुकी काजू और बादाम जैसे चुनिंदा मेवों से तैयार की गई है, जिन्हें सुनहरे घी में भूनकर बनाया गया है. भारतीय रसोई में पीढ़ियों से यह माना जाता रहा है कि घी में भुने मेवे किसी भी व्यंजन का स्वाद कई गुना बढ़ा देते हैं. घी की खुशबू, मेवों का क्रंच और कुकी की नरमी इन तीनों का मेल इस प्रोडक्ट को खास बनाता है. यह कुकी मुंह में जाते ही घुल जाती है और एक जाना-पहचाना स्वाद छोड़ जाती है.
परंपरा और भावनाओं से जुड़ा है ब्रांड का आइडिया
सनफीस्ट मॉम्स मैजिक हमेशा से मां के हाथों के बने स्वाद और भावनाओं को दर्शाता रहा है. इस नए वेरिएंट के साथ ब्रांड ने उसी परंपरा को आगे बढ़ाया है. इसका उद्देश्य सिर्फ एक नया फ्लेवर पेश करना नहीं, बल्कि उन यादों को ताजा करना है, जो घी में भुने मेवों से जुड़ी होती हैं और बचपन की ओर ले जाती हैं.
क्या कहती है आईटीसी फूड्स
आईटीसी लिमिटेड के फूड्स डिवीजन की बिस्कुट्स एंड कन्फेक्शनरीज की बीयू चीफ एग्जीक्यूटिव कविता चतुर्वेदी के अनुसार, घी में मेवे भूनना भारतीय खाना पकाने की सबसे खास तकनीकों में से एक है. मॉम्स मैजिक घी रोस्टेड नट्स कुकीज के जरिए ब्रांड उसी एहसास को कुकी के रूप में पेश करना चाहता है, ताकि हर बाइट में मां के हाथों का प्यार और अपनापन महसूस हो.
इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका! ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल नहीं करेगी सरकार
देशभर में उपलब्धता
सनफीस्ट मॉम्स मैजिक घी रोस्टेड नट्स कुकीज अब पूरे भारत में रिटेल स्टोर्स और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं. यह नया प्रोडक्ट स्वाद के साथ-साथ भावनाओं का भी अनुभव कराने का वादा करता है.
इसे भी पढ़ें: डिजिटलीकरण से पहले नींव मजबूत क्यों कर रहीं ग्लोबल कंपनियां? स्टैंडर्ड चार्टर्ड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा







