अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n

e-KYC कैसे करें और क्या है आसान तरीका ?

\n\n\n\n

किसान अपने घर बैठे ही PM-KISAN पोर्टल या ऐप पर जाकर e-KYC कर सकते हैं. अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो OTP के जरिए तुरंत वेरिफिकेशन हो जाता है. जिनका मोबाइल लिंक नहीं है, वे नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर फिंगरप्रिंट से e-KYC करवा सकते हैं. स्मार्टफोन वाले किसान फेस ऑथेंटिकेशन ऐप से भी e-KYC पूरा कर सकते हैं. वेरिफिकेशन के बाद स्टेटस एक-दो दिन में अपडेट हो जाता है.

\n\n\n\n

ALSO READ: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, PM Kisan 21वीं किस्त की तारीख हुई फिक्स, 19 नवंबर को रहें तैयार

\n\n\n\n

स्टेटस कैसे चेक करें?

\n\n\n\n

किसान “Farmers Corner” पर जाकर या PM-KISAN मोबाइल ऐप में लॉग-इन करके अपना नाम और भुगतान की स्थिति आसानी से देख सकते हैं. सरकार ने Kisan-eMitra चैटबॉट भी शुरू किया है, जो 11 भाषाओं में किसानों की मदद करता है चाहे स्टेटस चेक करना हो या शिकायत दर्ज करनी हो.

\n\n\n\n

किसानों को इससे क्या लाभ है?

\n\n\n\n

2019 में शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को 3.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है. सरकार का लक्ष्य है कि हर योग्य किसान तक आर्थिक मदद बिना किसी परेशानी के पहुंचती रहे.

\n\n\n\n

ALSO READ: Promoter की बड़ी बिकवाली के बाद भी Sagility शेयर में जबरदस्त उछाल

\n"}

19 नवंबर को आने वाली PM Kisan 21वीं किस्त, करा ले ये जरूरी काम नहीं तो हाथ से जाएगा पैसा

Prabhat Khabar
17 Nov, 2025
19 नवंबर को आने वाली PM Kisan 21वीं किस्त, करा ले ये जरूरी काम नहीं तो हाथ से जाएगा पैसा

PM Kisan 21वीं किस्त e-KYC: PM-KISAN की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खबर है. सरकार ने 19 नवंबर 2025 को 2,000 रुपये की अगली किस्त जारी करने की तारीख तय कर दी है. लेकिन क्या आपका नाम इस सूची में है? अगर नहीं, तो अब भी समय है इस सूची में रजिस्टर करने के लिए. क्या आपका e-KYC और बैंक-अकाउंट लिंकिंग पूरी है? अगर नहीं, तो हो सकता है कि इस बार पैसा आपके खाते तक न पहुंच पाए. सरकार बार-बार चेतावनी दे रही है कि समय रहते e-KYC और जमीन से जुड़े रिकॉर्ड अपडेट न किए गए, तो किस्त रुक सकती है. जल्दी करें, एक छोटी सी चूक बड़े नुकसान में बदल सकती है.

PM Kisan 21वीं किस्त e-KYC: केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी की जाने वाली है. इस किस्त के तहत हर योग्य किसान परिवार के खाते में 2,000 रुपये की राशि सीधे DBT के जरिए भेजी जाएगी. सरकार की कोशिश है कि किसी भी किसान को रकम पाने में दिक्कत न हो और पैसा सही खाते तक पहुंचे. तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे जिससे आपको 21वी किस्त पाने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना हो.

e-KYC क्यों जरूरी है?

सरकार ने साफ कहा है कि अगर किसानों को समय पर किस्त चाहिए, तो उन्हें e-KYC, बैंक खाता और जमीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड सही और अपडेट कर के रखना है. जिन किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है या PM-KISAN पोर्टल पर भूमि रिकॉर्ड अपडेट नहीं है, उन्हें किस्त मिलने में दिक्कत हो सकती है.

PM Kisan Samman Nidhi द्वारा की गई ऑफिसियल एक्स पोस्ट को जरूर चेक करें:

e-KYC कैसे करें और क्या है आसान तरीका ?

किसान अपने घर बैठे ही PM-KISAN पोर्टल या ऐप पर जाकर e-KYC कर सकते हैं. अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो OTP के जरिए तुरंत वेरिफिकेशन हो जाता है. जिनका मोबाइल लिंक नहीं है, वे नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर फिंगरप्रिंट से e-KYC करवा सकते हैं. स्मार्टफोन वाले किसान फेस ऑथेंटिकेशन ऐप से भी e-KYC पूरा कर सकते हैं. वेरिफिकेशन के बाद स्टेटस एक-दो दिन में अपडेट हो जाता है.

ALSO READ: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, PM Kisan 21वीं किस्त की तारीख हुई फिक्स, 19 नवंबर को रहें तैयार

स्टेटस कैसे चेक करें?

किसान “Farmers Corner” पर जाकर या PM-KISAN मोबाइल ऐप में लॉग-इन करके अपना नाम और भुगतान की स्थिति आसानी से देख सकते हैं. सरकार ने Kisan-eMitra चैटबॉट भी शुरू किया है, जो 11 भाषाओं में किसानों की मदद करता है चाहे स्टेटस चेक करना हो या शिकायत दर्ज करनी हो.

किसानों को इससे क्या लाभ है?

2019 में शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को 3.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है. सरकार का लक्ष्य है कि हर योग्य किसान तक आर्थिक मदद बिना किसी परेशानी के पहुंचती रहे.

ALSO READ: Promoter की बड़ी बिकवाली के बाद भी Sagility शेयर में जबरदस्त उछाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store