अपने पसंदीदा शहर चुनें

पहले बंद थे दरवाजे, अब खुले दिल से स्वागत! भारत मालदीव के रिश्ते और पर्यटन पर डालें एक नजर

Prabhat Khabar
25 Jul, 2025
पहले बंद थे दरवाजे, अब खुले दिल से स्वागत! भारत मालदीव के रिश्ते और पर्यटन पर डालें एक नजर

PM Modi In Maldives: देश के प्रधानमंत्री मोदी 25 जुलाई और 26 जुलाई को मालदीव्स दौरे पर रहेंगे. कभी ये देश इस वजह से सुर्खियों में था कि इसने इंडिया आउट का नारा दिया था और आज रेड कार्पेट पर इंडिया का वेलकम कर रहा है.

PM Modi In Maldives: मालदीव की स्वतंत्रता दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. इस बार 60वीं वर्षगांठ के समारोह में बतौर ‘मुख्य अतिथि’ मोदी को बुलाया गया है.

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज्जू चुनाव अभियान में एक बार भारत के खिलाफ नारा लगा था. साल 2023 की बात है मालदीव के राष्ट्रीय चुनावों में नारा लगा था इंडिया आउट. तब मुईज्जू ने ऐसा कहा था कि वो सत्ता में आते ही मालदीव में मौजूद भारतीय सैनिकों को वापास लौटा देंगे. उस वक्त 77 भारतीय सैनिकों की एक टुकड़ी मालदीव में मौजूद थी. इसके बाद मुईज्जू राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली यात्रा के लिए दिसंबर 2023 में तुर्की गए. जबकि मालदीव में राष्ट्रपति बनने के बाद भारत आने की रवायत है.

जल्द ही मालदीव को समझ आ गया कि भारत से दुश्मनी उनको भारी पड़ जाएगी. तब ही तो आज जब मोदी मालदीव पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए मालदीव की पूरी सरकार जोर शोर से स्वागत कर रही थी.

मोदी के स्वागत के लिए

आज मोदी के स्वागत के लिए खुद राष्ट्रपति मुइज्जू, मालदीव के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, गृह मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद थे.

अब बात पर्यटन की

मालदीव की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान 28% है, जिसमें भारतीय पर्यटक सबसे बड़े समूह में से एक है. हर साल कई भारतीय वहां छुट्टियां मनाने जाते है. साल 2024 में “बायकॉट मालदीव” अभियान के बाद भारतीय प्रर्यटकों की संख्या घट गई थी. उसी वक्त पीएम मोदी ने लक्ष्यद्वीप की एक फोटो शेयर कीय ये संदेश था कि अगर मालदीव नहीं सुधरा तो हमारे पास लक्ष्यद्वीप जैसी सुंदर जगह भी एवेलेवल है.

ये भी पढ़े: भारत के 1 रुपए से 1 लाख तक, मालदीव में कितना ताकतवर है हमारा पैसा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store