Advertisement
Home/Business/राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार का अल्टीमेटम, इतने तारीख तक करा लें e-KYC नहीं तो कटेगा नाम

राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार का अल्टीमेटम, इतने तारीख तक करा लें e-KYC नहीं तो कटेगा नाम

राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार का अल्टीमेटम, इतने तारीख तक करा लें e-KYC नहीं तो कटेगा नाम
Advertisement

Ration Card KYC: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा अलर्ट! सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने और अपात्र लाभुकों को हटाने के लिए e-KYC अनिवार्य कर दिया है. बिना सत्यापन आपके सस्ते राशन की सुविधा रुकेगी, तुरंत अपडेट करें.

Ration Card KYC: सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लंबे समय से चली आ रही गड़बड़ियों पर सीधा एक्शन शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले राशन को सही हाथों तक पहुंचाने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है.

मैदान में उतरेंगे अफसर, कैंप लगाकर होगी जांच

सरकारी निर्देश के बाद अब कागजों के भरोसे नहीं, बल्कि मौके पर जाकर जांच की जाएगी. 17 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक अनुमंडल स्तर पर कैंप लगाकर राशन कार्ड से जुड़े मामलों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा. जिन प्रविष्टियों में गड़बड़ी या संदेह पाया जाएगा, उन्हें सिस्टम से हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

आधार से जुड़ाव अब अनिवार्य

इस अभियान का सबसे अहम हिस्सा e-KYC है. विभाग ने साफ कर दिया है कि जिन लाभुकों का आधार से सत्यापन पूरा नहीं होगा, उन्हें आगे चलकर राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है. इसी वजह से प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि गांव-मोहल्लों तक इसकी जानकारी पहुंचाई जाए, ताकि कोई पात्र परिवार छूट न जाए.

पात्र परिवार को मिलेगा पूरा लाभ

सरकारी स्तर पर माना जा रहा है कि इस कवायद से फर्जी या अपात्र नाम खुद-ब-खुद सामने आ जाएंगे. इससे राशन प्रणाली पर बोझ घटेगा और जिन परिवारों को वास्तव में अनाज की जरूरत है, उन्हें समय पर और पूरा लाभ मिल सकेगा.

e-KYC को लेकर जान लें जरूरी बातें

e-KYC का मतलब क्या है
यह एक डिजिटल प्रक्रिया है, जिसमें राशन कार्ड को आधार से जोड़कर बायोमेट्रिक पहचान की जाती है. सत्यापन पूरा न होने पर राशन रोका जा सकता है.

कहां और कैसे कराएं e-KYC

  • राशन दुकान पर नजदीकी डीलर के पास जाकर राशन कार्ड और परिवार के सभी सदस्यों का आधार दिखाएं. POS मशीन से फिंगरप्रिंट या आंख का स्कैन लेकर प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
  • प्रखंड या अनुमंडल कार्यालय में मौजूद ऑपरेटर आधार और राशन कार्ड के आधार पर e-KYC अपडेट करेंगे.
  • विशेष शिविरों में पंचायत या नगर स्तर पर लगाए गए सरकारी शिविरों में भी यह सुविधा मिलेगी.

ध्यान रखने वाली बातें

परिवार के हर सदस्य का सत्यापन जरूरी है. आधार में दर्ज नाम और जन्मतिथि सही होनी चाहिए. फिंगरप्रिंट न मिलने पर आईरिस स्कैन का विकल्प मौजूद है.राशन डीलर, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय या जिला स्तर पर जारी हेल्पलाइन से मदद ली जा सकती है.

Also Read: नए साल के जश्न से पहले निपटा लें ये 3 काम, वरना 1 जनवरी से बढ़ सकती है आपकी फाईनेंशियल परेशानी

संबंधित टॉपिक्स
Anshuman Parashar

लेखक के बारे में

Anshuman Parashar

Contributor

मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement

EMI Calculator

500,000
10.5%
5 Years
Monthly EMI0
Total Interest0
Total Amount0
Advertisement
Advertisement
Advertisement