Ration Card KYC: सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लंबे समय से चली आ रही गड़बड़ियों पर सीधा एक्शन शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले राशन को सही हाथों तक पहुंचाने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है.
मैदान में उतरेंगे अफसर, कैंप लगाकर होगी जांच
सरकारी निर्देश के बाद अब कागजों के भरोसे नहीं, बल्कि मौके पर जाकर जांच की जाएगी. 17 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक अनुमंडल स्तर पर कैंप लगाकर राशन कार्ड से जुड़े मामलों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा. जिन प्रविष्टियों में गड़बड़ी या संदेह पाया जाएगा, उन्हें सिस्टम से हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
आधार से जुड़ाव अब अनिवार्य
इस अभियान का सबसे अहम हिस्सा e-KYC है. विभाग ने साफ कर दिया है कि जिन लाभुकों का आधार से सत्यापन पूरा नहीं होगा, उन्हें आगे चलकर राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है. इसी वजह से प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि गांव-मोहल्लों तक इसकी जानकारी पहुंचाई जाए, ताकि कोई पात्र परिवार छूट न जाए.
पात्र परिवार को मिलेगा पूरा लाभ
सरकारी स्तर पर माना जा रहा है कि इस कवायद से फर्जी या अपात्र नाम खुद-ब-खुद सामने आ जाएंगे. इससे राशन प्रणाली पर बोझ घटेगा और जिन परिवारों को वास्तव में अनाज की जरूरत है, उन्हें समय पर और पूरा लाभ मिल सकेगा.
e-KYC को लेकर जान लें जरूरी बातें
e-KYC का मतलब क्या है
यह एक डिजिटल प्रक्रिया है, जिसमें राशन कार्ड को आधार से जोड़कर बायोमेट्रिक पहचान की जाती है. सत्यापन पूरा न होने पर राशन रोका जा सकता है.
कहां और कैसे कराएं e-KYC
- राशन दुकान पर नजदीकी डीलर के पास जाकर राशन कार्ड और परिवार के सभी सदस्यों का आधार दिखाएं. POS मशीन से फिंगरप्रिंट या आंख का स्कैन लेकर प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
- प्रखंड या अनुमंडल कार्यालय में मौजूद ऑपरेटर आधार और राशन कार्ड के आधार पर e-KYC अपडेट करेंगे.
- विशेष शिविरों में पंचायत या नगर स्तर पर लगाए गए सरकारी शिविरों में भी यह सुविधा मिलेगी.
ध्यान रखने वाली बातें
परिवार के हर सदस्य का सत्यापन जरूरी है. आधार में दर्ज नाम और जन्मतिथि सही होनी चाहिए. फिंगरप्रिंट न मिलने पर आईरिस स्कैन का विकल्प मौजूद है.राशन डीलर, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय या जिला स्तर पर जारी हेल्पलाइन से मदद ली जा सकती है.
Also Read: नए साल के जश्न से पहले निपटा लें ये 3 काम, वरना 1 जनवरी से बढ़ सकती है आपकी फाईनेंशियल परेशानी







