Advertisement
Home/Business/Zepto Upcoming IPO: क्विक कॉमर्स की दौड़ में जेपटों सबसे आगे, क्या अब शेयर बाजार में भी मचाने वाली है धूम?

Zepto Upcoming IPO: क्विक कॉमर्स की दौड़ में जेपटों सबसे आगे, क्या अब शेयर बाजार में भी मचाने वाली है धूम?

06/12/2025
Zepto Upcoming IPO: क्विक कॉमर्स की दौड़ में जेपटों सबसे आगे, क्या अब शेयर बाजार में भी मचाने वाली है धूम?
Advertisement

Zepto Upcoming IPO: Zepto ने अपने IPO की तैयारी तेज कर दी है और यही वजह है कि कंपनी अब पब्लिक लिमिटेड बन चुकी है. 2026 में शेयर बाजार में उतरने की तैयारी करते हुए Zepto करीब 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स सेक्टर में यह कंपनी पहले से ही Swiggy Instamart और Blinkit जैसी दिग्गजों से कड़ी टक्कर दे रही है. CEO आदित पालीचा के मुताबिक Zepto के ऑर्डर्स उसके सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 40% ज्यादा हैं, जो इसकी बढ़ती पकड़ को दिखाता है. कंपनी का बड़ा IPO इस रेस को और दिलचस्प बनाने वाला है.

Zepto Upcoming IPO: क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto ने आखिरकार अपने अगले बड़े कदम की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने खुद को एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल लिया है, जिससे साफ है कि वह अपने आईपीओ की ओर तेजी से बढ़ रही है. यह कदम ऐसे समय पर आया है जब कंपनी 2026 में शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है और बाजार में इसका इंतजार भी काफी बढ़ गया है.

IPO इतना बड़ा क्यों होने वाला है?

नियामक फाइलिंग्स से पता चला है कि Zepto करीब 500 मिलियन डॉलर यानी लगभग 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह वही कंपनी है जिसने कुछ महीने पहले ही 450 मिलियन डॉलर का फंडिंग राउंड क्लोज किया था और उसका वैल्यूएशन 7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था. निवेश की दुनिया में यह कदम काफी बड़ा माना जा रहा है और Goldman Sachs, Morgan Stanley जैसी दिग्गज बैंक इसकी तैयारी में शामिल हैं.

Zepto की रफ्तार बाकी कंपनियों से ज्यादा कैसे?

कंपनी के CEO आदित पालीचा ने बताया कि Zepto के ऑर्डर वॉल्यूम उसके सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 40% अधिक हैं. आज यह Swiggy Instamart और Blinkit जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ सीधी टक्कर में है. मार्केट जितना बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से सबके बीच मुकाबला भी बढ़ रहा है. यही वजह है कि Zepto ने अपनी होल्डिंग फिर से इंडिया में शिफ्ट की और IPO प्लान को थोड़ा आगे बढ़ाया है.

क्विक कॉमर्स में इतनी भागदौड़ क्यों?

क्विक कॉमर्स सेक्टर में इस समय असली खेल ‘कैश’ का है. Swiggy ने हाल ही में 10,000 करोड़ रुपये का QIP लाया, वहीं Blinkit की पेरेंट कंपनी ने भी 8,000 करोड़ रुपये जुटाए है. लगातार फंडरेजिंग से साफ है कि हर कंपनी अपने पास इतना पैसा रखना चाहती है कि मार्केट रेस में पीछे न रह जाए.

ALSO READ: ICICI Prudential AMC IPO: भारत की दूसरी सबसे बड़ी AMC ला रही है IPO, क्या आप तैयार हैं?

संबंधित टॉपिक्स
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

Soumya Shahdeo

Contributor

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement

EMI Calculator

500,000
10.5%
5 Years
Monthly EMI0
Total Interest0
Total Amount0
Advertisement
Advertisement
Advertisement