Advertisement
Home/IPL 2026/IPL 2026 Auction: ऑक्शन में 10 टीम, 359 खिलाड़ी, 77 जगह बाकी, जानें बेस प्राइस से लेकर पर्स तक सबकुछ

IPL 2026 Auction: ऑक्शन में 10 टीम, 359 खिलाड़ी, 77 जगह बाकी, जानें बेस प्राइस से लेकर पर्स तक सबकुछ

IPL 2026 Auction: ऑक्शन में 10 टीम, 359 खिलाड़ी, 77 जगह बाकी, जानें बेस प्राइस से लेकर पर्स तक सबकुछ
Advertisement

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 की नीलामी को लेकर माहौल गर्म है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली नीलामी के लिए 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी की गई है. रिटेंशन के बाद टीमों के पास सीमित बजट बचा है. ऐसे में ऑलराउंडर और युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों की खास नजर रहेगी.

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 की नीलामी इस बार काफी खास मानी जा रही है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली इस नीलामी पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजर टिकी है. BCCI ने नीलामी के लिए खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी है. इसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में युवा और अनकैप्ड क्रिकेटर शामिल हैं. टीमों के पास सीमित स्लॉट और तय बजट है. ऐसे में हर बोली सोच समझकर लगाई जाएगी. ऑलराउंडर और मैच विनर खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा मुकाबला देखने को मिल सकता है. इसके साथ जानें कहां और कैसे देख सकते हैं मिनी ऑक्शन की नीलामी लाइव.

IPL 2026 Auction: 359 खिलाड़ियों की अंतिम सूची

आईपीएल 2026 की नीलामी के लिए कुल 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें 249 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इससे पहले 1390 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए पंजीकरण कराया था. लंबी छंटनी प्रक्रिया के बाद अंतिम सूची तैयार की गई. इस बार 224 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 14 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा हैं. इससे साफ है कि फ्रेंचाइजियां युवा प्रतिभाओं पर भी नजर बनाए रखेंगी. नए खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का बड़ा मौका मिलेगा.

IPL 2026 Auction: 77 स्लॉट और बेस प्राइस का गणित

इस नीलामी में सभी टीमों को मिलाकर कुल 77 स्लॉट खाली हैं. इनमें से 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए तय किए गए हैं. नीलामी में सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है. इस कैटेगरी में 40 खिलाड़ियों ने खुद को शामिल किया है. 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में 9 खिलाड़ी हैं. 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर 4 खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं 17 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपये को अपना बेस प्राइस रखा है. सबसे ज्यादा खिलाड़ी 30 लाख रुपये वाली कैटेगरी की है, जिसमें 227 खिलाड़ी मौजूद हैं.

IPL 2026 Auction: कैमरन ग्रीन पर रहेगी सबसे बड़ी नजर

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को लेकर नीलामी में जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है. कई टीमें एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश में हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान दे सके. ग्रीन इसी श्रेणी में फिट बैठते हैं. जियोस्टार के एक्सपर्ट रॉबिन उथप्पा ने भी माना है कि चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमें ग्रीन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं. उथप्पा के मुताबिक ग्रीन को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. इसके अलावा क्विंटन डिकॉक, जॉर्ज लिंडे और दुनिथ वेलालागे को भी अंतिम सूची में जगह मिली है.

IPL 2026 Auction: रिटेंशन के बाद टीमों का बजट

चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उसके पास 43.40 करोड़ रुपये बचे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पास 21.80 करोड़ रुपये का बजट बचा है. गुजरात टाइटंस ने 20 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिए हैं और उसके पास 12.90 करोड़ रुपये शेष हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति मजबूत है, जिसके पास 64.30 करोड़ रुपये बचे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 22.95 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये ही बचे हैं. बजट के लिहाज से केकेआर सबसे मजबूत नजर आ रही है.

टीम का नामरिटेन खिलाड़ीविदेशी खिलाड़ीखर्च की गई राशिबचा हुआ बजट
CSK16481.60 करोड़43.40 करोड़
DC173103.20 करोड़21.80 करोड़
GT204112.10 करोड़12.90 करोड़
KKR12260.70 करोड़64.30 करोड़
LSG194102.05 करोड़22.95 करोड़
MI207122.25 करोड़2.75 करोड़
PBKS216113.50 करोड़11.50 करोड़
RR167108.95 करोड़16.05 करोड़
RCB176108.60 करोड़16.40 करोड़
SRH15699.50 करोड़25.50 करोड़

IPL 2026 Auction: किन टीमों पर रहेंगी निगाहें

पंजाब किंग्स के पास 11.50 करोड़ रुपये बचे हैं और टीम को अब कुछ अहम फैसले लेने होंगे. राजस्थान रॉयल्स के पास 16.05 करोड़ रुपये हैं और वह संतुलित टीम बनाने की कोशिश करेगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 16.40 करोड़ रुपये का बजट है और विराट कोहली टीम की सबसे बड़ी ताकत बने रहेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद के पास 25.50 करोड़ रुपये हैं और टीम ऑलराउंडर और तेज गेंदबाजों पर ध्यान दे सकती है. कुल मिलाकर आईपीएल 2026 की नीलामी में कई बड़े नामों पर जोरदार बोली देखने को मिल सकती है.

IPL 2026 ऑक्शन टीवी पर लाइव कहां देखें?

2026 आईपीएल की नीलामी को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकते हैं.

IPL Auction 2026 की लाइव स्ट्रीमिंग कहांं होगी?

IPL 2026 की ऑक्शन को देखने के लिए फैंस मोबाइल, टेबलेट और लैपटॉप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उनको जियोहॉटस्टार ऐप पर जाना होगा. वहां आप लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

IPL 2026 का ऑक्शन कितने बजे से शुरु होगा?

आईपीएल 2026 का ऑक्शन दोपहर 2 बजे से शुरु होगा. इस नीलामी में सभी 10 टीम हिस्सा लेंगी.

IPL 2026 की नीलामी कहां हो रही है?

IPL 2026 का ऑक्शन यूएई के अबू धाबी में हो रहा है. यहां लीग के लिए 359 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा.

IPL 2026 की ऑक्शन में किसके पास सबसे ज्यादा पर्स है?

KKR के पास PL 2026 की ऑक्शन में सबसे ज्यादा 64.30 करोड़ रुपए बचे हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर CSK है, जिसके पास 43.40 करोड़ का पर्स बाकी है.

IPL 2026 की ऑक्शन में कितने स्लॉट बचे हैं?

IPL 2026 की नीलामी में कुल 359 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इसमें से कुल 77 खिलाड़ियों की ही फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ सकेंगी. क्योंकि सिर्फ 77 खिलाड़ियों के स्लॉट बाचे हैं.

ये भी पढ़ें-

इस ऑक्शन में दिख सकता है अनकैप्ड प्लेयर्स का जलाव, कई खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश

IPL Auction 2026: नीलामी में चमक सकती है इन 5 भारतीयों की किस्मत! एक खिलाड़ी पहली बार खेलेगा लीग

संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement