Advertisement
Home/Career Guidance/BTech ECE या IT, जानें किस ब्रांच में तगड़ी कमाई

BTech ECE या IT, जानें किस ब्रांच में तगड़ी कमाई

01/12/2025
BTech ECE या IT, जानें किस ब्रांच में तगड़ी कमाई
Advertisement

Best BTech Branch: अगर आप इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो ये सवाल जरूर सामने आता है कि आखिर कौन सा ब्रांच बेहतर है. इसमें आपके सामने दो ऑप्शन BTech ECE (Electronics & Communication Engineering) और IT (Information Technology) जैसे दो विकल्प भी होते हैं. इन दोनों ब्रांच में बेहतर ऑप्शन कौन सा है चलिए इसे आसान भाषा में समझते हैं.

Best BTech Branch: ये सवाल लगभग हर इंजीनियरिंग स्टूडेंट के मन में आता है कि BTech में ECE लें या IT. दोनों ही अच्छे कोर्स हैं, लेकिन किसे चुनना बेहतर रहेगा, ये आपकी रुचि और करियर प्लान पर निर्भर करता है. कई बार बच्चे सिर्फ दूसरों को देखकर ब्रांच चुन लेते हैं और बाद में पछताते हैं. इसलिए आसान भाषा में समझ लेते हैं कि इन दोनों में असली फर्क क्या है और आपके लिए कौन सा ज्यादा सही (Best BTech Branch) रहेगा.

BTech ECE और IT दोनों में क्या फर्क है?

BTech ECE में आपको इलेक्ट्रॉनिक्स, चिप्स, माइक्रोकंट्रोलर, कम्युनिकेशन सिस्टम, 5G तकनीक, रोबोटिक्स जैसी चीजें पढ़ाई जाती हैं. मतलब यह ब्रांच हार्डवेयर + सॉफ्टवेयर दोनों का मिश्रण है. वहीं, IT में फोकस सिर्फ सॉफ्टवेयर पर होता है. इसमें प्रोग्रामिंग, डेटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, साइबर सिक्योरिटी, वेब डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट आदि पढ़ाया जाता है.

अगर आपको मशीनें, सर्किट और टेक्नोलॉजी की गहराई समझना पसंद है, ECE अच्छा है. अगर आपको कंप्यूटर, कोडिंग और सॉफ्टवेयर की दुनिया ज्यादा पसंद है, तो IT बेहतर रहेगा. इन दोनों ब्रांच में जॉब और करियर स्कोप के बारे में नीचे देख सकते हैं.

जॉब और करियर के मौके

आज के समय में IT सेक्टर की ग्रोथ बहुत तेज है. सॉफ्टवेयर कंपनियां जैसे Infosys, TCS, Wipro, Google, Microsoft, Meta आदि IT ग्रेजुएट्स को बड़ी संख्या में हायर करती हैं. लेकिन ECE के पास भी डबल फायदा है क्योंकि आप IT कंपनियों में भी अप्लाई कर सकते हैं और कोर कंपनियों में भी. ECE वाले स्टूडेंट Qualcomm, Intel, Samsung, ISRO, DRDO जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं. कुल मिलाकर, IT में जॉब मिलना थोड़ा आसान होता है जबकि ECE में मौके ज्यादा अलग-अलग होते हैं.

Best BTech Branch: सैलरी किसमें ज्यादा?

शुरुआती पैकेज की बात करें तो IT में ज्यादातर स्टूडेंट को 4 से 8 LPA तक मिल जाता है और अच्छे कॉलेज से हों तो इससे काफी ऊपर भी जा सकते हैं. BTech ECE में अगर आप कोर कंपनियों में जाते हैं तो पैकेज काफी हाई होता है, लेकिन कोर में मौका पाना थोड़ा मुश्किल होता है. हां, IT कंपनियों में ECE वाले भी वही पैकेज पा लेते हैं जो IT वाले पाते हैं.

यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस को छोड़ा पीछे! इस ब्रांच ने मारी बाजी, 1 करोड़ का है IIT Bombay का Highest Package

संबंधित टॉपिक्स
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

Ravi Mallick

Contributor

स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement