Advertisement
Home/Career Guidance/गलत किताबों का चक्कर खत्म! UPSC, SSC, Banking के लिए ऐसे चुनें Best Books

गलत किताबों का चक्कर खत्म! UPSC, SSC, Banking के लिए ऐसे चुनें Best Books

19/11/2025
गलत किताबों का चक्कर खत्म! UPSC, SSC, Banking के लिए ऐसे चुनें Best Books
Advertisement

Best Books for UPSC SSC Banking: UPSC, SSC या बैंकिंग जैसे एग्जाम की तैयारी में हर स्टूडेंट का पहला सवाल यही होता है कि कौन सी किताब सबसे अच्छी है? बाजार में इतनी बुक्स हैं कि लगता है जैसे हर किताब टॉप रैंक दिला देगी. लेकिन सच यह है कि गलत किताब चुनना आधी मेहनत बर्बाद कर देता है और सही किताब चुनना आपकी तैयारी को आधा आसान बना देता है.

Best Books for UPSC SSC Banking: किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी में सही स्टडी मैटेरियल चुनना सबसे ज्यादा जरूरी है. खासकर UPSC, SSC और बैंकिंग जैसी परीक्षाओं में सही स्टडी मटेरियल (Exam Study Material) का चुनाव आधी तैयारी को आसान कर देता है. अगर आप भी यह सोचकर परेशान हैं कि कौन सी किताब (Best Books) सबसे सही होगी, तो चलिए इसे आसान भाषा में समझते हैं. यहां हम बता रहे हैं 5 ऐसी बातें जो आपको किताब चुनते समय जरूर ध्यान में रखनी चाहिए.

Best Books for UPSC SSC Banking: सिलेबस के हिसाब से किताब

किसी भी एग्जाम के लिए सबसे पहली चीज है सिलेबस. अक्सर स्टूडेंट सिर्फ मशहूर या मोटी किताब देखकर उसे खरीद लेते हैं, लेकिन वह एग्जाम के सिलेबस से मैच ही नहीं करती. इसलिए पहले सिलेबस को डाउनलोड करके देख लें और फिर उसी टॉपिक को कवर करने वाली किताब चुनें. याद रखें, हर बुक अच्छी नहीं होती, लेकिन सही सिलेबस वाली बुक हमेशा मदद करती है.

एक ही टॉपिक के लिए एक ही किताब पढ़ें

कई स्टूडेंट एक ही विषय की 3-4 किताबें खरीद लेते हैं और खुद को ही कन्फ्यूज कर लेते हैं. ऐसा बिल्कुल न करें. एक टॉपिक के लिए एक स्टैंडर्ड बुक काफी होती है. जैसे UPSC में राजनीति के लिए लक्ष्मीकांत, बैंकिंग में क्वांट के लिए अरुण शर्मा और SSC में मैथमेटिक्स के लिए RS अग्रवाल काफी अच्छी मानी जाती है.

भाषा और लेवल समझें

किताब खरीदने से पहले देखें कि वह आपकी भाषा और समझ के लेवल की हो. अगर किताब बहुत कठिन भाषा में लिखी हो, तो उसे पढ़ने में समय भी ज्यादा लगेगा और समझ भी कम आएगी. चाहे हिंदी मीडियम हों या इंग्लिश, ऐसी किताब चुनें जिसे पढ़ते समय आपको लगे कि बात आसानी से समझ आ रही है. आसान किताब (Best Books) का मतलब कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत बेस और समझने लायक लैंग्वेज होता है.

लेटेस्ट एडिशन ही लें

एग्जाम पैटर्न और करेंट डेटा हमेशा बदलता रहता है. इसलिए हमेशा किताब का लेटेस्ट एडिशन ही खरीदें. खासकर बैंकिंग और SSC में डेटा, करेंट अफेयर्स, न्यू टाइप के प्रश्न और अपडेटेड पैटर्न बहुत मायने रखते हैं. पुराना एडिशन पढ़ने का मतलब है अधूरी या गलत जानकारी, इसलिए बुक लेते समय साल जरूर चेक करें.

एक्सपर्ट की सलाह लें

आजकल हर किताब के रिव्यू ऑनलाइन मिल जाते हैं. उन्हें पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बुक वाकई में अच्छी है या सिर्फ नाम की मशहूर है. इसके अलावा अपने सीनियर, टीचर या उस एग्जाम को पास कर चुके लोगों से भी सलाह लें. उनका अनुभव आपके कई महीने बचा सकता है. बिना रिसर्च के बुक खरीदना समय और पैसे दोनों की बर्बादी है.

जैसे UPSC प्रीलिम्स की तैयारी के लिए ज्यादातर IAS, IPS अपनी इंटरव्यू में एम लक्ष्मीकांत की भारतीय राजव्यवस्था पढ़ने की सलाह देते हैं. इसी तरह एग्जाम टॉपर्स के टिप्स आप सोशल मीडिया के माध्यम से देख सकते हैं. यह सबसे सटीक और स्मार्ट तरीका है.

यह भी पढ़ें: पढ़ाई के लिए सुबह कब उठें? फिजिक्सवाला अलख पांडे की सलाह, इस गलती से जरूर बचें!

संबंधित टॉपिक्स
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

Ravi Mallick

Contributor

स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement