Advertisement
Home/Career Guidance/Unique Course After 12th: 12वीं के बाद झट से करें ये कोर्स, करियर जमने के साथ ही हो जाएंगे मालामाल

Unique Course After 12th: 12वीं के बाद झट से करें ये कोर्स, करियर जमने के साथ ही हो जाएंगे मालामाल

Unique Course After 12th: 12वीं के बाद झट से करें ये कोर्स, करियर जमने के साथ ही हो जाएंगे मालामाल
Advertisement

Unique Course After 12th: अगर आप भी धार्मिक ग्रंथों की जानकारी रखते हैं और भाषा पर आपकी पकड़ मजबूत है तो कथावाचक बन सकते हैं. आइए, जानते हैं कि कथावाचक बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है और क्या Skills होनी चाहिए.

Unique Course After 12th: आज के समय में कथावाचक देश में नया और तेजी से उभरता हुआ करियर बन चुका है. इस प्रोफेशन में अच्छी कमाई होती है. देशभर में कई मशहूर कथावाचक हैं जो राम कथा, भागवत और अन्य कथाएं सुनाते हैं. लोग इन्हें फॉलो भी खूब करते हैं. लेकिन ये काम जितना आसान लगता है, उतना है नहीं. इसके लिए सालों तक खुद को तैयार करना पड़ता है. सही आवाज, शब्दों का चयन, ज्ञान और प्रैक्टिस बहुत जरूरी है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कथावाचक बनने के लिए कोर्स भी होता है.

Unique Course After 12th: कथावाचक बनने के लिए कर सकते हैं कोर्स

कथावाचक बनने के लिए कोई एक स्पेशल कोर्स नहीं है. इसके लिए आपको बहुत सारी चीजों में माहिर होना पड़ेगा, जिनमें से एक है भाषा पर पकड़ मजबूत करना. जानते हैं उन चुनिंदा कोर्स के बारे में जिन्हें करने के बाद आप कथावाचक बन सकते हैं.

Public Speaking Course: पब्लिक स्पीकिंग का कोर्स

अगर आप भी इस तरह के किसी पेशे में दिलचस्पी रखते हैं तो आइए जानते हैं कि कथावाचक बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स किए जाते हैं. पब्लिक स्पीकिंग कोर्स (Public Speaking Course) के लिए आप किसी भी ऑनलाइन क्लासेज के साथ जुड़ सकते हैं. Udemy और Coursera जैसे प्लेटफॉर्म से आप ये कोर्स कर सकते हैं.

Acting Skills: एक्टिंग स्किल्स

जब भी भीड़ के बीच बोलना हो खासकर कथावाचक के तौर पर तो उसमें बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन का बहुत बड़ा रोल होता है. एक्टिंग स्किल्स के लिए बहुत सारे कोर्सेज किए जा सकते हैं जैसे कि परफॉर्मिंग आर्ट्स. इसके लिए आप किसी भी स्टेट लेवल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

Kathavachak Training: धार्मिक कथावाचक की ट्रेनिंग

धार्मिक कथावचक बनने के लिए मंदिर और धार्मिक संगठन से स्पेशल ट्रेनिंग ले सकते हैं. इस्कॉन, हरिद्वारा स्थित शांतिकुंज जैसे नाम के साथ जुड़कर आप धार्मिक कथावचक बनने की ट्रेनिंग ले सकते हैं. इसके अलावा आजकल कई ऑनलाइन क्लासेज भी मौजूद हैं.

Hindi and Sanskrit: हिंदी व संस्कृत पर पकड़ मजबूत बनाएं

कथावचक की भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. ऐसे में आप किसी भी स्टेट लेवल या नेशनल लेवल यूनिवर्सिटी से हिंदी व संस्कृत में डिग्री कोर्स कर सकते हैं. जेएनयू, बीएचयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, पटना यूनिवर्सिटी समेत कई यूनिवर्सिटी हैं, जहां से आप हिंदी व संस्कृत में डिग्री हासिल कर सकते हैं.

Story Telling Course: स्टोरीटेलिंग कोर्स

नए समय के हिसाब से स्टोरी टेलिंग का कोर्स करके भी आप कथावाचक बन सकते हैं. आज पॉडकास्ट के दौर में ऑडियो कथावाचक बनना भी ट्रेंडिंग हो गया है. ऐसे में आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ऑडियो स्टोरीटेलिंग भी सीख सकते हैं.

Skills Needed To Become Kathavachak: कथावाचक बनने के लिए क्या-क्या स्किल्स चाहिए?

  • पब्लिक स्पीकिंग में एक्सपर्ट होना
  • एक्टिंग की ट्रेनिंग
  • हिंदी व संस्कृत साहित्य का ज्ञान

Sampurnanand Sanskrit Vishwavidyalaya: संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी से करें कथावाचक कोर्स

कथावाचक का कोर्स करना है तो आप वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी (Sampurnanand Sanskrit Vishwavidyalaya) से पढ़ाई कर सकते हैं. यहां कई ऐसे कोर्स मौजूद हैं जिनसे आपकी भाषा पर पकड़ मजबूत होगी. वहीं हाल ही में यूनिवर्सिटी ने कथावाचन से जुड़े 10 ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं, जिनके जरिए विद्यार्थी घर बैठे कथावाचक बनने की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.

Kathavachak Salary: कितनी होती है कथावाचक की सैलरी?

कथावाचक की सैलरी फिक्स नहीं होती है. लेकिन लोकप्रियता के साथ ही बढ़ती जाती है. एक कथावाचक की सैलरी हजार से लेकर लाखों-करोड़ों रूपये तक हो सकती है. इनकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि ये किन-किन माध्यम से जुड़े हैं जैसे कि अगर टीवी या यूट्यूब पर जुड़े हैं तो कमाई उस अनुसार लाखों-करोड़ों तक हो सकती है. वहीं अगर कोई कथावाचक छोटो स्तर पर सिर्फ इवेंट में जाकर प्रोग्राम करते हैं तो उनकी कमाई 1000 सीमित होती है.

– (स्मिता की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- अब कॉलेज में होगी Gita की पढ़ाई, IGNOU का अनोखा कोर्स

संबंधित टॉपिक्स
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

Shambhavi Shivani

Contributor

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement