अपने पसंदीदा शहर चुनें

Dilip Ghosh Education: कितने पढ़े-लिखे बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष? राजनीति से पहले की इंजीनियरिंग

Prabhat Khabar
18 Apr, 2025
Dilip Ghosh Education: कितने पढ़े-लिखे बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष? राजनीति से पहले की इंजीनियरिंग

Dilip Ghosh Education: दिलीप घोष, पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष, राजनीति में आने से पहले आरएसएस के प्रचारक रहे हैं. उन्होंने झारग्राम पॉलिटेक्निक कॉलेज से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया. शिक्षा पूरी करने के बाद वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए और फिर बीजेपी में शामिल होकर प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय किया.

Dilip Ghosh Education in Hindi: पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारक रहे दिलीप घोष इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. 61 साल की उम्र तक अविवाहित रहने वाले दिलीप घोष अब शादी करने जा रहे हैं जिससे लोग हैरान हैं. हालांकि बहुत कम लोग यह भी जानते होंगे कि राजनीति में आने से पहले उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. आइए इस लेख में बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष की शिक्षा (Dilip Ghosh Education) और उनके बारे में जानते हैं.

कितने पढ़े-लिखे बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष? (Dilip Ghosh Education)

रिसर्च और रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप घोष का जन्म 1 अगस्त 1964 को पश्चिम बंगाल में हुआ था. उनके पिता का नाम भोलानाथ घोष था और उनके तीन भाई हैं. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़कर प्रचारक के रूप में काम शुरू किया. Wikipedia के अनुसार, उन्होंने झारग्राम के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है और इसे उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में भी बताया था. दिलीप घोष एक जाने-माने भारतीय नेता हैं, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हुए हैं. वह पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रमुख पदों पर रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Top IIT of India 2025: देश के टॉप आईआईटी काॅलेज कौन से हैं, JEE Main के बाद ऐसे लें एडमिशन

दिलीप घोष चर्चा में क्यों हैं? (Dilip Ghosh Education)

भाजपा नेता दिलीप घोष 61 की उम्र में लेंगे सात फेरे लेंगे. उनकी शादी रिंकू मजूमदार से हो रही है जो 2013 से बीजेपी से जुड़ी हैं. 2021 के चुनाव से पहले दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी. 

यह भी पढ़ें- Dilip Ghosh : 61 की उम्र में दिलीप घोष को भा गईं रिंकू मजूमदार, सिंतबर में किया था प्रपोज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Dilip Ghosh Education: कितने पढ़े-लिखे बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष? राजनीति से पहले की इंजीनियरिंग