Advertisement
Home/Exam Information/Board Exam में हैंड राइटिंग सुधारने के लिए 5 बेस्ट टिप्स, मिलेंगे पूरे मार्क्स

Board Exam में हैंड राइटिंग सुधारने के लिए 5 बेस्ट टिप्स, मिलेंगे पूरे मार्क्स

16/12/2025
Board Exam में हैंड राइटिंग सुधारने के लिए 5 बेस्ट टिप्स, मिलेंगे पूरे मार्क्स
Advertisement

Board Exam 2026: बोर्ड एग्जाम में अच्छी हैंड राइटिंग का सीधा असर नंबरों पर पड़ता है. कई बार स्टूडेंट को पूरा जवाब आता है, लेकिन खराब लिखावट की वजह से एग्जामिनर ठीक से पढ़ नहीं पाता. साफ और सुंदर लिखावट न सिर्फ आपकी मेहनत दिखाती है, बल्कि एग्जामिनर पर अच्छा इम्प्रेशन भी डालती है. इसलिए एग्जाम से पहले हैंड राइटिंग सुधारना बहुत जरूरी हो जाता है.

Board Exam 2026 Tips in Hindi: बोर्ड एग्जाम में अक्सर बच्चे सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देते हैं, लेकिन लिखावट को नजरअंदाज कर देते हैं. सच्चाई यह है कि आपकी कॉपी देखकर एग्जामिनर सबसे पहले आपकी हैंड राइटिंग ही देखता है. अगर लिखावट साफ और संतुलित हो, तो एग्जामिनर का मूड भी पॉजिटिव बनता है. यही वजह है कि थोड़ी सी मेहनत से लिखावट सुधारना एग्जाम में बड़ा फायदा दे सकता है.

लिखते समय बैठने का तरीका बदलें

बहुत कम स्टूडेंट इस बात पर ध्यान देते हैं कि वे लिखते कैसे हैं. टेढ़े होकर या झुककर लिखने से हाथ जल्दी थक जाता है और लिखावट भी बिगड़ जाती है. हमेशा सीधे बैठकर लिखें और कॉपी को हल्का सा तिरछा रखें. इससे हाथ आसानी से चलेगा और अक्षर अपने आप बेहतर बनेंगे. सही पोस्चर लिखावट सुधारने का पहला कदम है.

Board Exam में ज्यादा तेज नहीं लिखें

अक्सर बच्चे सोचते हैं कि जल्दी लिखने से ज्यादा नंबर मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. बहुत तेज लिखने में अक्षर टूटे फूटे हो जाते हैं. बोर्ड एग्जाम में साफ लिखना ज्यादा जरूरी है, न कि बहुत तेज. शुरुआत में थोड़ा धीरे लिखें और हर अक्षर को पूरा बनाएं. जब हाथ सेट हो जाएगा, तब स्पीड अपने आप बढ़ जाएगी.

जवाब को दिखने में बनाएं स्मार्ट

सिर्फ लिखावट ही नहीं, जवाब लिखने का तरीका भी नंबर बढ़ाता है. हर सवाल का जवाब साफ पैराग्राफ में लिखें. जहां जरूरी हो वहां हेडिंग बनाएं या पॉइंट्स में लिखें. जरूरी शब्दों को हल्का सा अंडरलाइन करें. इससे कॉपी देखने में साफ और समझने में आसान लगती है, और एग्जामिनर को जवाब चेक करने में आसानी होती है.

रोज की छोटी आदत बड़ा असर दिखाती है

हैंड राइटिंग सुधारने के लिए घंटों बैठना जरूरी नहीं है. रोज 10 से 15 मिनट भी काफी हैं. रोज एक पेज साफ लिखने की आदत डालें. अखबार या किताब से दो चार पैराग्राफ कॉपी में उतारें. कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा. छोटी सी आदत बोर्ड एग्जाम में बड़ी कामयाबी दिला सकती है.

पढ़ने लायक लिखावट ही असली जीत है

यह जरूरी नहीं कि आपकी लिखावट बहुत खूबसूरत हो. सबसे जरूरी बात यह है कि आपकी कॉपी आसानी से पढ़ी जा सके. साफ अक्षर, सही दूरी और सीधी लाइन यही अच्छी हैंड राइटिंग की पहचान है. अगर एग्जामिनर आपकी कॉपी बिना परेशानी के पढ़ पा रहा है, तो समझिए आपकी लिखावट अपना काम कर रही है.

अगर आप इन आसान टिप्स को रोजाना अपनाते हैं, तो बोर्ड एग्जाम तक आपकी हैंड राइटिंग में साफ फर्क नजर आएगा. इन आसान और अलग तरीकों को अपनाकर आप बोर्ड एग्जाम में अपनी लिखावट को बेहतर बना सकते हैं और अपनी कॉपी से एग्जामिनर पर अच्छी छाप छोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 24000 से ज्यादा पदों पर आवेदन का मौका

संबंधित टॉपिक्स
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

Ravi Mallick

Contributor

स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement