Advertisement
Home/success-story/Success Story: ग्लैमर ऐसा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल! कौन हैं IPS आशना, आप भी देखें Photos

Success Story: ग्लैमर ऐसा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल! कौन हैं IPS आशना, आप भी देखें Photos

Success Story: ग्लैमर ऐसा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल! कौन हैं IPS आशना, आप भी देखें Photos
Advertisement

Success Story Aashna Chaudhary IPS: आशना चौधरी की गिनती उन IPS ऑफिसर में होती है, जो ब्यूटी विद ब्रेन (Beauty With Brain) के लिए जानी जाती हैं. वे अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. आशना को इंस्टाग्राम पर काफी लोग फॉलो करते हैं. आइए, जानते हैं उन्हें लोग क्यों ब्यूटी विद ब्रेन कहते हैं.

Success Story Aashna Chaudhary IPS: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सीएसई की परीक्षा इतनी कठिन होती है इसे निकालना काफी मुश्किल हो जाता है. कई सारे प्रयास के बाद भी अभ्यर्थी इसे क्रैक नहीं कर पाते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा के लिए अपना सबकुछ त्याग देते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है आशना चौधरी की, जिन्होंने जी-तोड़ मेहनत करने के बाद अपने तीसरे प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की.

Success Story Aashna Chaudhary IPS: दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुई है पढ़ाई

आशना उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की रहने वाली हैं. उनके पिता डॉ अजीत चौधरी सरकारी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई गृह जिले से हुई. बाद की पढ़ाई के लिए उन्होंने कई शहर बदला. उनकी पढ़ाई उदयपुर और दिल्ली जैसे शहरों से हुई है. आशना चौधरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के Lady Shri Ram College for Women से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

Aashna Chaudhary
आशना चौधरी (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)

Success Story: तीसरे प्रयास में पाई सफलता

आशना चौधरी हमेशा से सिविल सेवा में आना चाहती थीं. ऐसे में ग्रेजुएशन के बाद ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. अपने तीसरे प्रयास में आशना ने UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की. आशना 2019 से यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं. दो प्रयासों में असफल होने के बाद अपने तीसरे प्रयास में 992 अंक हासिल किए. वर्ष 2022 में उन्होंने यूपीएससी क्रैक कर IPS कैडर हासिल किया.

IPS Aashna Chaudhary Story
IPS आशना चौधरी (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

Aashna Chaudhary IPS: स्ट्रैटजी बदलकर की तैयारी

पहले दो प्रयास में असफलता हाथ लगने के बाद आशना चौधरी ने अपनी स्ट्रैटजी बदली और फिर से प्रयास किया. अपने एक इंटरव्यू में वो बताती हैं कि उन्होंने मेन्स परीक्षा की तैयारी पहली बार में ही अच्छे से कर ली थी. उन्हें प्रीलिम्स परीक्षा क्रैक करने में टाइम लगा. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रैक्टिस ही सबसे बड़ा सक्सेस मंत्र (UPSC Success Mantra) है. वे सारे विषय को पढ़ती थीं और करंट अफेयर्स पर खास ध्यान दिया.

खूबसूरती में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं

खूबसूरती की बात करें तो IPS आशना चौधरी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर उनके फ्रेंड्स और फॉलोअर्स उनकी तारीफें करते नहीं थकते हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स आशना के चेहरे की चमक की तारीफ करते हैं तो कोई उनकी पर्सनालिटी को उम्दा कहता है. वहीं कई लोग मानते हैं कि वे एक सिंपल और दिल की अच्छी अफसर हैं. आशना अपने सोशल मीडिया पर लगभग हर ऑटफिट में दिखी हैं. उन्होंने वेस्टर्न से लेकर इंडियन कपड़ों में भी पिक डाली है. लोग उनके आत्मविश्वास, शिष्टता और स्टाइल की काफी तारीफ करते हैं.

IPS आशना चौधरी ब्यूटी विद ब्रेन और स्ट्रेंथ का परफेक्ट उदाहरण हैं. आशना चौधरी अपने जीवन की हर छोटी-बड़ी चीजों को सोशल मीडिया पर अपडेट करती रहती हैं. उन्होंने IPS वाली वर्दी में भी सोशल मीडिया पर कई फोटो डाले हैं. साथ ही कई ग्लैमरस फोटो भी डाला है. हालांकि, आशना काफी सिंपल और जमीन से जुड़ी हैं. साथ ही वो अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जानी जाती हैं. 

Aashna Chaudhary Instagram: इंस्टाग्राम पर लाखों के व्यूज हैं

आशना चौधरी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अभी तक 289 पोस्ट किए हैं और उनके फॉलोअर्स 2 लाख 93 हजार हैं. उनके रील पर लगभग लाखों में व्यूज हैं. वहीं कॉमेंट्स की बात करें तो हाल में उन्होंने जितनी भी तस्वीरें अपलोड की हैं सब पर करीब 100-100 कॉमेंट्स हैं. दोस्त और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते हैं.

यह भी पढ़ें- UPSC Interview: फंसते-फंसते बचीं परी बिश्नोई, इंटरव्यू में पूछा गया था इस IPS पर सवाल

संबंधित टॉपिक्स
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

Shambhavi Shivani

Contributor

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement