Advertisement
Home/success-story/RBI मैनेजर का धाकड़ अंदाज, UPSC में गाड़ा झंडा, बनीं इनकम टैक्स ऑफिसर

RBI मैनेजर का धाकड़ अंदाज, UPSC में गाड़ा झंडा, बनीं इनकम टैक्स ऑफिसर

09/12/2025
RBI मैनेजर का धाकड़ अंदाज, UPSC में गाड़ा झंडा, बनीं इनकम टैक्स ऑफिसर
Advertisement

Priya Meena Success Story: यूपीएससी का क्रेज क्या होता है ये जानना है तो प्रिया मीणा की कहानी जरूर पढ़ें. प्रिया ने UPSC 2024 की परीक्षा शानदार तरीके से क्रैक की है. वो इनकम टैक्स में IRS सर्विस के लिए सेलेक्ट हो गई हैं. हालांकि, उनका सफर इतना आसान नहीं था.

Priya Meena Success Story: अगर आपको कभी लगे कि मेहनत बेकार जाती है, तो प्रिया मीणा की कहानी पढ़ लेना. यह कहानी नहीं बल्कि रियल लाइफ की वो मोटिवेशन है जो किसी भी थके हुए इंसान की हिम्मत वापस ला सकती है. प्रिया ने UPSC 2024 को शानदार तरीके से क्रैक किया और IRS (इनकम टैक्स) सर्विस में जगह बना ली. लेकिन उनकी ये सफर सीधा नहीं था. यह रोलर कोस्टर से भी ज्यादा टेढ़ा, मजेदार और सीखों से भरा हुआ था.

Priya Meena Success Story: पूरे 6 साल की मेहनत

प्रिया मीणा ने UPSC CSE के छह अटेम्प्ट दिए. इसमें दो बार इंटरव्यू तक पहुंची लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. कोई और होता तो शायद हार मान लेता, लेकिन प्रिया ने नहीं. उन्होंने खुद से कहा कि एक कोशिश और कर लेते हैं, क्या पता ये ही वाला पास हो जाए और इसी सोच ने उन्हें आगे बढ़ाए रखा.

IIT Delhi से की पढ़ाई

प्रिया मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली हैं. उनकी स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने IIT Delhi में एडमिशन लिया. आईआईटी दिल्ली से उन्होंने बीटेक+एमटेक की ड्यूअल डिग्री पूरी की. इसके बाद वो सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं.

मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

RBI Grade B की परीक्षा

UPSC की तैयारियों के बीच प्रिया ने RBI Grade B एग्जाम भी दिया. पहले दो अटेम्प्ट में झटका लगा, रिजेक्ट हो गईं. पर तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने ऐसा कमबैक किया कि रिजल्ट देखकर खुद भी मुस्कुरा उठीं. यह जीत सिर्फ एक नौकरी की नहीं, बल्कि उम्मीद, धैर्य और हिम्मत की जीत थी. साल 2024 में प्रिया का सेलेक्शन RBI में मैनेजर पोस्ट के लिए हो गया. अप्रैल 2024 से लेकर अगस्त 2025 तक प्रिया ने आरबीआई में काम किया.

UPSC में मिली सफलता

प्रिया को अपने छठे प्रयास में यूपीएससी में सफलता (IRS Priya Meena Success Story) हासिल हुई. उन्होंने UPSC 2024 की परीक्षा रैंक 833 से क्रैक की. इसके बाद उनका चयन इनकम टैक्स में IRS सर्विस के लिए हो गया है. प्रिया अपनी सफलता का बड़ा हिस्सा अपने परिवार, टीचर्स और दोस्तों को देती हैं. वो कहती हैं कि इन लोगों ने उन्हें अच्छे बुरे हर फेस में संभाला.

यह भी पढ़ें: कौन हैं जमुई की बेटी संस्कृति, बनीं यूपी की नई IAS, UPSC Rank 17

Ravi Mallick

लेखक के बारे में

Ravi Mallick

Contributor

स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement